|
स्पेन में सोशलिस्ट पार्टी की जीत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन में आम चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी की जीत हुई है. सोशलिस्ट पार्टी नेता होज़े लुईस रॉड्रिग ज़फ़ातेरो नए प्रधानमंत्री होंगे. उधर आठ साल तक सत्ता में रही पॉपुलर पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. पर्यवेक्षकों के अनुसार रविवार को स्पेन में हुए आम चुनाव पर मैड्रिड विस्फोटों का असर साफ़ दिखाई दिया. गुरुवार को मैड्रिड में हुए 10 धमाकों में 200 लोग मारे गए थे और 1400 लोग घायल हुए थे. धमाकों के बाद सरकार ने इसके लिए बास्क़ अलगाववादी संगठन ईटीए को ज़िम्मेदार ठहराया था. लेकिन मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही अधिकारियों को एक वीडियो टेप मिला जिसके अनुसार विस्फोटों के लिए अल क़ायदा को ज़िम्मेदार ठहराया गया. पर्यवेक्षकों का मानना है कि मतदाता सत्ताधारी पार्टी से नाराज़ थे कि अल क़ायदा से संबंधित जानकारी क्यों छिपाई गई? शानदार जीत चुनाव में सोशलिस्ट पार्टी को 43 प्रतिशत वोट मिले जबकि पॉपुलर पार्टी को सिर्फ़ 37 प्रतिशत मतों से संतोष करना पड़ा.
आम चुनाव में शानदार जीत के बाद सोशलिस्ट पार्टी के नेता होज़े लुईस रॉड्रिग ज़फ़ातेरो ने कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता आतंकवाद ख़त्म करना होगी. ज़फ़ातेरो का होसे मारिया अज़नार की जगह प्रधानमंत्री बनना तय है. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने मैड्रिड विस्फोट में मारे गए 200 लोगों की याद में दो मिनट मौन रखकर की. मैड्रिड से एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग सरकार के मैड्रिड विस्फोट की घटना से निपटने के तरीक़े से नाराज़ थे और उन्होंने ख़िलाफ़ में वोट डालकर अपने ग़ुस्से का इज़हार किया. स्पेन के आम चुनाव में काफ़ी पीछे मानी जा रही सोशलिस्ट पार्टी को मैड्रिड विस्फोट के बाद ज़बरदस्त समर्थन मिला. मैड्रिड से बीबीसी के यूरोप संवाददाता क्रिस मॉरिस का कहना है कि एक सप्ताह पहले पॉपुलर पार्टी नियंत्रण में थी. केवल सवाल यही था कि क्या पार्टी संसद में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी या नहीं. लेकिन गुरुवार को मैड्रिड में हुए धमाकों ने चुनाव की दिशा बदल दी और पॉपुलर पार्टी को बड़ा नुक़सान उठाना पड़ा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||