|
मैड्रिड विस्फोटों पर 'अल-क़ायदा का' बयान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन में अधिकारियों को एक वीडियो टेप मिला है जिसमें कथित रूप से अल-क़ायदा चरमपंथी संगठन ने मैड्रिड विस्फोटों की ज़िम्मेदारी ली है जिनमें 200 लोगों की मौत हुई थी. टेप अरबी में है, और इसकी वैधता की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. प्रस्तुत है वीडियो संदेश का अनुवाद- "न्यूयॉर्क और वाशिंग्टन में हमलों के ठीक ढाई साल बाद मैड्रिड में जो कुछ भी हुआ, हम उसकी ज़िम्मेदारी लेते हैं. यह बुश और उसके सहयोगी अपराधियों के साथ तुम्हारी सांठगांठ के जवाब में किया गया है. यह उन अपराधों का एक जवाब है जो तुमने दुनिया भर में, ख़ास कर इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में किया है. ईश्वर ने चाहा तो अभी और कुछ होगा. तुम्हें ज़िंदगी से प्यार है और हमें मौत से, जो कि पैगंबर मोहम्मद के उपदेशों के अनुरूप है. यदि तुमने अन्याय करना नहीं छोड़ा, अभी बहुत ख़ून बहेगा और ये हमले बहुत छोटे हैं यदि इसकी तुलना उन संभव कार्रवाइयों से करो जिन्हें कि तुम आतंकवाद कहते हो. यह यूरोप में अल-क़ायदा के सैनिक प्रवक्ता अबू दुजान अल-अफ़ग़ानी का बयान है." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||