|
स्पेन में मतदान, 'अल-क़ायदा का टेप' मिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन के आम चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़ कर मतदान में भाग लिया है. अधिकारियों के अनुसार पिछली बार के आम चुनाव की तुलना में इस वर्ष मतदाताओं में मत डालने के लिए ज़्यादा उत्साह देखा गया. मैड्रिड में मतदान की गति तेज़ रही जहाँ गुरुवार को विस्फोटों में 200 लोगों की मौत हो गई थी. रविवार को मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले अधिकारियों ने एक वीडियो टेप बरामद होने की बात की, जिसमें कथित रूप से अल-क़ायदा के एक प्रवक्ता का संदेश है. अपने को यूरोप में अल-क़ायदा का सैनिक प्रवक्ता बताने वाले एक व्यक्ति ने मैड्रिड विस्फोटों की ज़िम्मेवारी ली है. स्पेन सरकार अब भी विस्फोटों के पीछे बास्क अलगाववादी संगठन एटा का हाथ होने की संभावना पर ज़ोर दे रही है. एटा ने एक बार हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है. इस बीच मैड्रिड विस्फोटों के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय मूल के दो लोगों सहित कुल पाँच लोगों को हिरासत में लिया है. इस बीच अपना वोट डालते हुए स्पेन के प्रधानमंत्री होज़े मारिया अज़नार ने कहा है कि कोई चरमपंथी संगठन स्पेन के लोगों को स्वतंत्रतापूर्वक जीने से नहीं रोक सकता. मैड्रिड से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार स्पेनवासियों ने मैड्रिड हमले को लोकतंत्र पर हमले के रूप में लिया है, और अपना समर्थन दिखाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान में भाग ले रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||