|
स्पेन में ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुए चरमपंथी हमले के विरोध में देशभर में ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए. राजधानी मैड्रिड सहित देश के कई शहरों और गाँवों में लाखों की संख्या में लोग अपना विरोध दर्ज करने सड़कों पर उतरे. पुलिस के आकलन के अनुसार कुल अस्सी लाख लोगों ने इन विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया. गुरुवार को राजधानी मैड्रिड में कई ट्रेनों में हुए विस्फोटों में क़रीब 200 लोग मारे गए थे. भारी बारिश के बावजूद मैड्रिड में बड़ी संख्या में लोग जुटे. कई लोग आतंकवाद के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे तो कई ने जलती हुई मोमबत्ती हाथ में ले रखी थी. इस भीड़ का नेतृत्व किया स्पेन के शाही परिवार, देश के वरिष्ठ राजनेताओं और विदेशी राजनयिकों ने. इस प्रदर्शन में यूरोपीय देशों के कई नेता, फ़्रांस और इटली के प्रधानमंत्री भी शामिल हुए. इस प्रदर्शन का आह्वान स्पेन के प्रधानमंत्री होज़े मारिया अज़नार ने किया था. विस्फोटों के लिए बास्क़ अलगाववादी गुट एटा को ज़िम्मेवार माना जा रहा था लेकिन एटा ने इन विस्फोटों के पीछे अपना हाथ होने से इंकार किया है. गुरुवार को हुए विस्फोटों को स्पेन में हाल के वर्षों में हुई सबसे बड़ी आतंकवादी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है. राष्ट्रीय शोक शुक्रवार का दिन स्पेन के लिए शोक, संताप और बेचैनी का रहा. स्पेन में सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. राष्ट्रीय ध्वज झुका दिया गया है. स्कूल और कॉलेज बंद रखे गये हैं. राजनीतिक दलों ने भी रविवार के आम चुनाव के लिए जारी चुनाव प्रचार को रोक दिया है. इटली और फ़्रांस के प्रधानमंत्री और यूरोपीय संघ के प्रमुख भी इन प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए मैड्रिड पहुँच रहे हैं. पुर्तगाल ने भी अपने यहाँ एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. फ़्रांस के एकक और पड़ोसी फ़्रांस ने अपने यहाँ सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है. 'हर पहलू की जाँच' इससे पहले स्पेन के प्रधानमंत्री होज़े मारिया अज़नार ने कहा है कि मैड्रिड बम विस्फोटों के लिए ज़िम्मेवार लोगों को पकड़ने के लिए हर संभव पहलू की जाँच की जाएगी. अज़नार ने धमाकों की जाँच के बारे में कहा, "हर संभव पहलू की जाँच की जाएगी."
अब तक जो सबूत जुटाए गए हैं उनसे ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि विस्फोटों के लिए बास्क़ अलगाववादी गुट एटा ज़िम्मेवार है या फिर इस्लामी चरमपंथी. वैसे एटा ने विस्फोटों के पीछे अपना हाथ होने से इंकार कर दिया है. स्पेन की विदेश मंत्री अना पलासियो ने कहा है कि विस्फोट में इस्तेमाल सामग्री और तरीके से लगता है कि इसके लिए एटा ज़िम्मेवार है. लेकिन बाद में गृह मंत्रालय ने एक चुराई गई गाड़ी पकड़े जाने की बात की जिसमें कुरान के कैसेट और विस्फोटक मिले. विस्फोट का शिकार बनी ट्रेनों के रास्ते के पास मिले इस वाहन के आधार पर धमाकों में इस्लामी चरमपंथियों का हाथ होने की संभावनाओं को बल मिला है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||