|
स्पेन में राष्ट्रीय शोक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन में गुरूवार को हुए भयंकर विस्फोटों में मारे गए लोगों की याद में राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है. गुरूवार को कई विस्फोटों ने राजधानी मैड्रिड को दहलाकर रख दिया था और उन धमाकों में क़रीब 200 लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए. आज वहाँ स्कूल, संग्रहालय और बैंक वग़ैरा सभी बंद हैं और झंडे आधे झुके हुए हैं. ग़ौरतलब है कि स्पेन में आम चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना था जिसके लिए चुनाव प्रचार भी स्थगित कर दिया गया है. लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि मतदान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक़ ही होना है.
मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट करने के लिए लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. बीती रात में भी घटना स्थल पर बहुत से लोग शोक प्रकट करने के लिए एकत्र हुए और देश भर में भी जनसभाएं की गईं. स्पेन के सम्राट जुआँ कार्लोस ने क़रीब बीस साल बाद टेलीविज़न पर लोगों को संबोधित किया और गुरूवार के हमलों को "आतंकवाद की एक घृणित कार्रवाई" बताया. उन्होंने कहा कि इन हमलों ने देश को गहरे दर्द, दुख और ग़ुस्से में धकेल दिया है. इस बीच पुलिस इस पहलू पर जाँच कर रही है कि इन हमलों के पीछे किसका हाथ हो सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||