|
मैड्रिड धमाकों के पीछे किसका हाथ? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन में अधिकारी इस जाँच में जुट गए हैं कि मैड्रिड में हुए दस बम धमाकों के लिए कौन ज़िम्मेदार है. जाँचकर्ता ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये धमाके अलगाववादी संगठन ईटीए ने किए या फिर अल क़ायदा से जुड़े इस्लामी चरमपंथियों ने. स्पेन के प्रधानमंत्री होज़े मारिया अज़नार ने मैड्रिड में हुए बम धमाकों में 190 लोगों की मौत को 'जनसंहार' बताया है. इन धमाकों में लगभग 1200 लोग घायल हुए हैं. धमाकों की संयुक्त राष्ट्र और दुनिया के कई देशों ने निंदा की है. धमाकों के एकदम बाद स्पेन की सरकार ने विस्फोट के पीछे अलगाववादी संगठन ईटीए का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया था. इसका कारण ये बताया गया था कि इन धमाकों में जिस तरह के विस्फोटक इस्तेमाल हुए उनका इस्तेमाल ईटीए के विद्रोही करते हैं.
मगर इस संगठन की क़रीबी माने जाने वाली एक पार्टी ने इसे मानने से इनकार किया है. उधर स्पेन के गृह मंत्री अनफ़ल असेबिस ने संभावना व्यक्त की कि हो सकता है कि ये हमला अल क़ायदा ने किया हो. का कहना है कि मैड्रिड के पास एक चुराया हुआ वाहन मिला है जिसमें विस्फोट करने का सामान मिला है. उनका कहना है कि उस वाहन में अरबी में लिखे कुछ कागज़ भी मिले हैं. लंदन स्थित एक अरबी अख़बार ने अल-क़ुद्स अल-अरबी ने दावा किया है कि उसे एक ईमेल भेजा गया है जिसमें अल क़ायदा से संबंधित एक संगठन ने इन घटनाओं की ज़िम्मेदारी ली है. लेकिन अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों को इस दावे की सच्चाई पर शक है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||