|
स्पेन विस्फोट की अंतरराष्ट्रीय निंदा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
स्पेन के प्रधानमंत्री होज़े मारिया अज़नार ने मैड्रिड में बम धमाकों में 190 लोगों की मौत को 'जनसंहार' बताया है. उन्होंने देशवासियों से कहा है कि वे शुक्रवार को देश भर में 'आतंकवाद के विरूद्ध' एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन करें. गुरूवार को मैड्रिड में हुए धमाकों की संयुक्त राष्ट्र और तमाम देशों ने निंदा की है. स्पेन सरकार ने विस्फोट के पीछे अलगाववादी संगठन ईटीए का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया है मगर इस संगठन की क़रीबी एक पार्टी ने इसे मानने से इनकार किया है. स्पेन में विस्फोट के बाद तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है. स्पेन में रविवार को आम चुनाव होने हैं. मगर विस्फोट के बाद राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव अभियान स्थगित कर दिया है. गुरूवार को स्पेन में तीन रेलवे स्टेशनों पर 10 बम फटे जिनमें 190 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई. 100 से ज़्यादा लोग घायल भी हैं जिनमें कई की हालत गंभीर है. निंदा अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने हमले को आतंकवाद की घृणित कार्रवाई बताया है और स्पेन के प्रधानमंत्री अज़नार को फ़ोन कर स्पेनवासियों के प्रति एकजुटता जताई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने घटना पर गहरा दुःख जताया है और कहा है कि निर्दोष लोगों की हत्या को किसी भी कारण से जायज़ नहीं ठहराया जा सकता. ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी और यूरोप के अन्य देश तथा रूस और सैनिक संगठन नैटो ने भी भी हमलों की निंदा की है. ईसाईयों के धर्मगुरू पोप जॉन पोल द्वितीय ने इन हमलों को ईश्वर का अपमान बताया है. संदेह और कार्रवाई अज़नार ने कहा कि स्पेन से 'आतंकवादी बैंड' को ख़त्म कर दिया जाएगा. स्पेन में इस शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर बास्क नाम के अलग राज्य के लिए हिंसक आँदोलन चलानेवाले संगठन ईटीए के लिए किया जाता है. स्पेन के गृहमंत्री आंखेल आसेबिस ने कहा है कि बमबारी को देखकर साफ लगता है कि इनके पीछे ईटीए का हाथ है. मगर ईटीए के क़रीबी माने जानेवाले एक प्रतिबंधित अलगाववादी दल बतासुना ने बमबारी से ईटीए के किसी संबंध से इनकार किया है. पार्टी के प्रवक्ता अर्नाल्डो ओटेगी ने कहा है कि वे ये नहीं मानते कि विस्फोट के लिए ईटीए ज़िम्मेदार है. उन्होंने इसके पीछे अरब जगत में जारी विरोध को ज़िम्मेदार ठहराया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||