BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 मार्च, 2004 को 17:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बम विस्फोट मामले में पाँच गिरफ़्तार
स्पेन में राष्ट्रीय शोक
गिरफ़्तार लोगों को गुरूवार को अदालत में पेश किया जाएगा
स्पेन में पुलिस ने पाँच और लोगों को मैड्रिड में हुए बम धमाकों के सिलसिले में हिरासत में लिया है.

इन धमाकों में 201 लोग मारे गए थे और डेढ़ हज़ार लोग घायल हो गए थे.

इस मामले में अब तक दस लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.

मैड्रिड में मौजूद अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों में से दो मोरक्को के नागरिक हैं.

इस समय हिरासत में रखे गए पाँच लोगों को मैड्रिड हाइकोर्ट में जज के सामने पेश होना है.

ताज़ा गिरफ़्तारियों के बारे में ज़्यादा जानकारियाँ नहीं दी गई हैं लेकिन माना जा रहा है कि इनमें से एक व्यक्ति इन धमाकों में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था और उसने खुद ही ये बम लगाए थे.

स्पेनी गृह मंत्री का कहना है कि "यूरोप के सबसे बड़े आतंकवादी हमलों में से एक, मैड्रिड हमले की जाँच निर्णायक दौर में पहुँच गई है."

गिरफ़्तारियाँ

इस मामले में गिरफ़्तारी किए गए मोरक्को के दो लोगों के अलावा दो भारतीय मूल के लोगों से भी गुरूवार को दोपहर में पूछताछ की जाएगी.

लाशों के ढेर
हमलों ने देश को दहला दिया

इस सुनवाई के बाद ही फ़ैसला होगा कि इन लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाया जाए या नहीं.

इन लोगों के एक मोबाइल फ़ोन से मिले सुराग के आधार पर हिरासत में लिया गया है, इस मोबाइल का इस्तेमाल बम का धमाका करने के लिए किया गया था.

स्पेन के अधिकारियों को शक रहा है कि इस मामले अल क़ायदा से जुड़े इस्लामी चरमपंथी शामिल हैं जिनका ठिकाना मोरक्को में है.

हिरासत में लिए गए जमाल ज़ूगाम नाम के एक संदिग्ध व्यक्ति को रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने पहचान भी लिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>