इंग्लैंड में हर कुत्ते पर लगेगा माइक्रोचिप

जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाओं के मुताबिक चिप की वजह से मालिकों से बिछड़े कुत्तों को उनसे मिलाया जा सकेगा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाओं के मुताबिक चिप की वजह से मालिकों से बिछड़े कुत्तों को उनसे मिलाया जा सकेगा

इंग्लैंड में सोमवार को सार्वजनिक की जाने वाली एक योजना के तहत हर कुत्ते के ऊपर माइक्रोचिप लगाना अनिवार्य हो जाएगा.

सोमवार को घोषित होने वाली इस योजना में इंग्लैंड में पैदा होने वाले हर पिल्ले के ऊपर एक माइक्रोचिप लगा दी जाएगी. इस माइक्रोचिप की मदद से खूंखार कुत्तों के मालिकों को खोजना आसान होगा.

कुत्तों के काट लेने के मामलों में इस तरह के माइक्रोचिप वाले कुत्तों के मालिकों पर मुकदमा चलाना आसान होगा.

पर इस योजना के आलोचकों ने ना केवल इसकी कीमत पर ऐतराज जताया है बल्कि उन्होंने इस बात पर भी शंका जताई है कि क्या ये योजना कारगर साबित होगी.

केंद्रीय डेटाबेस में कुत्ते से जुड़ी जानकारी

इस महीने के आरंभ में उत्तरी आयरलैंड ब्रिटेन का पहला ऐसा इलाका बन गया जिसने कुत्तों पर लगने वाले माइक्रोचिप के लिए एक कानून पारित किया.

हर माइक्रोचिप के भीतर एक विशेष संख्या होगी और यह चिप कुत्ते की त्वचा और उसके कंधे के बीच लगाया जाएगा.

हर कुत्ते से संबंधित जानकारी एक केंद्रीय डेटाबेस में जमा होगी जो पुलिस व अन्य सरकारी विभागों को उपलब्ध होगी.

जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने इस नए नियम का स्वागत किया है और कहा है कि इस चिप की वजह से मालिकों से बिछड़े कुत्तों को उनसे मिलाया जा सकेगा.

सरकार के पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों के विभाग के प्रवक्ता ने कहा, "हम जल्दी ही लापरवाह कुत्ता मालिकों से संबंधित नियमों की घोषणा करने जा रहे हैं."

इंग्लैंड में करीब 5000 कुत्तों के मालिकों ने अपनी मर्जी से इस नियम के बनने के पहले ही अपने कुत्तों पर माइक्रोचिप लगा दिए हैं.