बोस्निया युद्ध में अपराधों के लिए एक बड़ी गिरफ़्तारी

रात्को म्लाडिच
इमेज कैप्शन, रात्को म्लाडिच की तलाश पंद्रह साल से की जा रही थी.

सोलह साल से गिरफ़्तारी से बचते फिर रहे एक सर्बियाई सैन्य कमांडर रात्को म्लाडिच को बोस्निया युद्ध के दौरान जनसंहार के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

रात्को म्लाडिच की गिरफ़्तारी की घोषणा करते हुए सर्बिया के राष्ट्रपति बोरिस टाडिच ने कहा है कि अब रात्को म्लाडिच को अंतरराष्ट्रीय युद्धापराध ट्राइब्यूनल में प्रत्यार्पित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.

राष्ट्रपति बोलिस टाडिच ने कहा कि म्लाडिच की गिरफ़्तारी से सर्बियाई इतिहास का एक अध्याय बंद हो गया है और अब उनके देश के यूरोपीय संघ में दाख़िल होने का रास्ता खुल गया है.

पूर्व सैन्य कमांडर रात्को म्लाडिच पर 1995 में बास्निया के युद्ध के दौरान स्रेबरेनिका में हुए जनसंहार समेत कई अपराधों के लिए दोषी पाया गया था.

जनरल म्लाडिच पर स्रेबरेनिका में कम से कम 7,500 पुरुषों और लड़कों की हत्या में मुख्य भूमिका निभाने का आरोप है.

इससे पहले वर्ष 2008 में राडोवान कराडज़िच को बोस्निया युद्ध में अपराधों के लिए गिरफ़्तार किया गया था.

कराडज़िक के बाद ये सबसे अहम गिरफ़्तारी मानी जा रही है.

प्रतिक्रिया

स्रेबरेनिका के पीड़ित परिवारों की एक प्रवक्ता हायरा साटिच ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "सोलह साल के इंतज़ार के बाद पीड़ितों के परिवार को सुकून मिला है. "

नेटो ने म्लाडिच की गिरफ़्तारी को न्याय दिलवाने की उम्मीद क़रार दिया है.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री लियाम फ़ॉक्स ने कहा है कि ये सर्बियाई लोगों के लिए इतिहास के एक दुखद अध्याय को बंद करने का अवसर है.

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल की एक क़ानूनी जानकार ने कहा है कि म्लाडिच को पकड़ने में पंद्रह साल लग गए लेकिन अब पीड़ितों के परिजनों को ये उम्मीद तो है कि इंसाफ़ होगा.