'ओसामा बिन लादेन है ज़िम्मेदार'

इमेज स्रोत, BBC World Service
लीबिया में फैलते विद्रोह के बीच देश के नेता कर्नल गद्दाफ़ी एक बार फिर अपने अवाम को संबोधित किया है. कर्नल गद्दाफ़ी ने ताज़ा संबोधन में लीबिया में हुई हिंसा के लिए चरमपंथी समूह 'अल-क़ायदा' के नेता ओसामा बिन लादेन को दोषी ठहराया है.
टेलोफ़ोन पर बोल रहे गद्दाफ़ी के भाषण को लीबिया का सरकारी टीवी चैनल प्रसारित कर रहा था.
गद्दाफ़ी ने कहा कि लीबिया में जो कुछ रहा है कि वो 'अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद' है. उन्होंने अज्ञात लोगों पर युवाओं को मादक द्रव्य पदार्थ मुहैया करवाने का आरोप लगाया.
गद्दाफ़ी ने परिवारों से अपने बेटों को रोकने और घर से ना निकलने देने का आग्रह किया है.
कर्नल गद्दाफ़ी ने कहा कि सम्मानित व्यक्ति मासूम लोगों के ख़िलाफ़ हथियारों का इस्तेमाल नहीं करते.
उनके विरोधी यही आरोप गद्दाफ़ी पर लगाते रहे हैं.
'ओसामा बिन लादेन भड़का रहा है'

इमेज स्रोत, Reuters (audio)
दिलचस्प ये है कि गद्दाफ़ी अल-क़ायदा पर तो ख़ूब बरसे लेकिन एक अन्य इस्लामी संगठन मुस्लिम ब्रदरहूड की तारीफ़ की.
गद्दाफ़ी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों की कोई पुख़्ता मांग नहीं है और वो अल-क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बहकावे में आ गए हैं.
उन्होंने कहा कि लीबिया ट्यूनिशिया और मिस्र की तरह नहीं क्योंकि लीबिया के लोगों के पास समितियों के ज़रिए अपना जीवन बदलने की ताक़त है.
गद्दाफ़ी ने कहा, "ये आपका देश है और ये आपको तय करना है कि आप इससे कैसा व्यवहार करेंगे."
लीबिया में फैले असंतोष से जूझ रहे गद्दाफ़ी ने दूसरी बार अवाम को संबोधित किया है.
इसीबीच लीबिया के पूर्व में प्रदर्शनकारियों ने अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली है.












