जुर्माने का वर्ल्ड रिकॉर्ड !

वर्ल्ड रिकॉर्ड कई तरह के होते हैं लेकिन स्वीडन वासी कार चालक एक अलहदा सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं.
उन पर तेज़ रफ़्तार से कार चलाने का आरोप है और जो रिकॉर्ड उनके नाम होगा वह है जुर्माने का.
स्विट्ज़रलैंड में जब उनको पकड़ा गया तो उनकी कार की रफ़्तार थी 290 किलोमीटर प्रति घंटे.
अभियोजन पक्ष का कहना है कि उन पर जो जुर्माना हो सकता है वह राशि है 10.8 लाख स्विस फ़ैंक यानी कोई चार करोड़ 65 लाख रुपए.
इस 37 वर्षीय चालक का नाम अभी ज़ाहिर नहीं किया गया है लेकिन वह मर्सिडीज़ की स्पोर्ट्स कार चला रहा था.
वह निर्धारित सीमा से 170 किलोमीटर ज़्यादा रफ़्तार से गाड़ी चला रहा था.
वैसे इस समय तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाने के लिए हुए जुर्माने का रिकॉर्ड स्विट्ज़रलैंड के एक ड्राइवर के नाम है.
उसे इसी साल जनवरी में क़रीब एक करोड़ 35 लाख रुपयों का जुर्माना अदा करना पड़ा था.
स्विट्ज़रलैंड पुलिस के प्रवक्ता बेनोइ ड्यूमास ने तेज़ रफ़्तार के ताज़ा मामले के बारे में कहा, "290 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार के लिए कोई सफ़ाई नहीं दी जा सकती."
वे कहते हैं, "यह अनियंत्रित हो जाने वाली गति है. जब कार को रोका गया होगा तो कम से कम आधे किलोमीटर बाद वह रुकी होगी."
कार चालक की कार मर्सिडीज़ एसएलएस एएमजी को पुलिस ने ज़ब्त कर लिया है.
सिद्धांत रुप से ड्राइवर को 300 दिनों तक 36 सौ स्विस फ़ैंक जुर्माना हर दिन अदा करने को कहा जा सकता है.












