ठग ने की होटल बेचने की कोशिश

एक बेरोज़गार लॉरी ड्राइवर को लंदन के मशहूर रिट्ज़ होटेल को बेचने की कोशिश करने का दोषी पाया गया है. एंथनी ली नाम के 49 वर्षीय व्यक्ति ने रिट्ज़ होटेल को 25 करोड़ पाउंड्स में बेचने का प्रयास किया था.
एंथनी ली ने एक संभावित ग्राहक को रिट्ज़ होटेल के लिए दस लाख पाउंड की पहली किश्त के लिए मना लिया था.
बीबीसी संवाददाता एमा नॉर्थ के मुताबिक एंथनी ली लंदन के बड़े प्रॉपर्टी डीलरों के साथ घुलमिल गया था ताकि वो इस महत्वकांक्षी योजना को पूरा कर सके.
इस व्यक्ति ने टेरेंस कॉलिन्स नाम के शख़्स को यक़ीन दिला दिया था कि उसे रिट्ज़ होटेल को ख़रीदने के लिए रिट्ज़ के मालिक ‘बार्कले बंधुओं’ ने एक कॉन्ट्रेक्ट दे रखा है और वो इसे अपने पास रखने के बजाय आगे बेच देना चाहता है.
ली के झांसे में आने वाले टेरेंस कॉलिन्स ने इस ठग के पास दस लाख पाउंड जमा भी करा दिए थे.
स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मानते हैं कि ये एक बेहद जटिल अपराध था.
बार्कले बंधु कभी भी एंथनी ली से नहीं मिले हैं. उन्हें तो इस बात की ख़बर भी नहीं थी कि एक बेरोज़गार लॉरी ड्राइवर उनके होटेल को बेचने का प्रयास कर रहा है.
एंथनी ली को इसी महीने सज़ा सुनाई जाएगी.












