भारत में बाढ़ का क़हर
भारी बारिश की वजह से भारत में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हालात की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तर भारत के तकरीबन सैकड़ों गाँव जलमग्न हो चुके हैं.

इमेज स्रोत, PTI
समाचार एजेंसी रायटर्स ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से कहा है बाढ़ के कारण 20 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि हज़ारों बेघर हुए हैं.

इमेज स्रोत, PTI
और अधिक बारिश की संभावनाओं के मद्देनज़र बाढ़ को लेकर ताजा चेतावनी जारी कर दी गई है.

इमेज स्रोत, AFP
नौगांव के ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करते गाँव वालों की तस्वीर.
भारी बारिश ने भारत के कई हिस्सों में बाढ़ के अलावा भूस्खलन की समस्या पैदा कर दी है.

इमेज स्रोत, PTI
उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की समस्या देखने में आ रही है.

इमेज स्रोत, PTI
ऐसे ही हालात नेपाल के भी हैं. ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहाँ गुरुवार से ही खराब मौसम के कारण कम से कम 90 लोग मारे जा चुके हैं.

इमेज स्रोत, PTI
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश की सूरत बनी हुई है और सरकार ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है.

इमेज स्रोत, PTI

इमेज स्रोत, PTI
एक अन्य सरकारी अधिकारी ने बताया कि राज्य की सघन आबादी वाले हिस्सों से होकर गुजरने वाली राप्ति नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

इमेज स्रोत, PTI
उत्तर भारत की इस बाढ़ का असर गन्ने की फसल पर भी पड़ने को लेकर भी चिंता जताई जा रही है.

इमेज स्रोत, PTI
उधर अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

इमेज स्रोत, PTI
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सड़कों की देखरेख करने वाले महकमे के चीफ़ इंजीनियर हागे अप्पा के हवाले से बताया कि भूस्खलन के कारण राजधानी ईटानगर का संपर्क राज्य के कुछ जिलों से टूट गया है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्वीटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












