डिप्रेशन से लड़कर रिंग में सोना जीतने वाली 'क्वीन'

महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हुआंग वेन्सी ने साल 2018 में एशिया फ़ीमेल कांटिनेंटल सुपर फ्लाईवेट चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता. जीत का जश्न मनाती महिला बॉक्सर,

हुआंग वेन्सी की गिनती चीन की उन महिला बॉक्सर्स में की जाती हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल की हैं.

इस तरह के खेलों से लगभग दूरी बनाकर रहने वाले चीन के परम्परागत समाज में ये एक बड़ी बात है.

29 साल की हुआंग कहती हैं, "एक महिला घर में सिर्फ पत्नी या मां ही नहीं होती."

चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग के एक छोटे से कस्बे में जन्मी हुआंग ने 2002 से बॉक्सिंग की शुरुआत की थी. वो प्रांतीय टीम में शामिल हुईं लेकिन इसके तीन साल बाद ही उन्हें 2011 में चोट के कारण रिटायर होना पड़ा.

2015 में उन्होंने शादी की और इसके एक साल बाद बेटे का जन्म हो गया और इसके बाद वो डिप्रेशन में चली गईं. लेकिन इससे उबरने और पेशेवर बॉक्सिंग में वापसी के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत शुरू कर दी.

उनकी कड़ी मेहनत का फल 2018 में मिला, जब एक प्रतियोगिता में उन्हें जीत हासिल हुई.

महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 2018 की चैंपियनशिप के लिए जिम में ट्रेनिंग के दौरान उनके पति डेंग पीपेंग बच्चे की देखभाल करते थे.
महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बॉक्सिंग के अलावा हुआंग एक स्कूल में पढ़ाती भी हैं.
महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता के लिए हुआंग वेन्सी झेजियांग प्रांत के निंग्बो में ट्रेनिंग प्रैक्टिस करती हैं.
महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हुआंग वेन्सी 2018 की चैंपियनशिप में ताइवान के ताईपेई जाने से पहले प्रैक्टिस करती हुईं.
महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ताईपेई में पहुंचने के बाद उनका वज़न किया गया. उस समय उनका वज़न 53.5 किलोग्राम था, जोकि मान्य 52.1 किलोग्राम से अधिक था.
महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, वज़न कम करने के लिए हुआंग ने कड़ी मेहनत की. टूर्नामेंट के आयोजकों ने उन्हें 1.3 किलो वज़न कम करने के लिए दो घंटे का समय दिया, वरना प्रतियोगिता से उन्हें बाहर होना पड़ता.
महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मैच के दिन उनके कोच ने उनका उत्साह बढ़ाया.
महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, यहां उनका मुकाबला थाईलैंड की खिलाड़ी जारुसिरी रोंगमुआंग से हुआ.
महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ये फ़ाइट सातवें राउंड तक चली.
महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सातवें राउंड में हुआंग ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर तकनीकी नॉकआउट से बढ़त हासिल की और उन्हें विजयी घोषित किया गया.
महिला बॉक्सर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जीत के बाद भावुक हुआंग ने कहा, "मुझे किंग मत कहिए. प्लीज़ मुझे क्वीन ऑफ द रिंग कहिए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)