ये किस मांद में दिख रही हैं शाही परिवार की बहू केट मिडल्टन

इस हफ़्ते दुनिया के अलग-अलग कोनों में क्या हुआ, बयां कर रहीं हैं ये तस्वीरें.

मोज़ाम्बिक

इमेज स्रोत, YASUYOSHI CHIBA/AFP

इमेज कैप्शन, मोज़ाम्बिक के बायरा शहर में संघर्ष करती औरतें. दक्षिणी अफ़्रीका के तीन देशों में कुछ हफ़्ते पहले आए चक्रवाती तूफ़ान ईडाय और बाढ़ से भारी तबाही हुई थी. बायरा में बाढ़ का पानी अब भी लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बना हुआ है. प्राकृतिक आपदा की वजह से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और बताया जा रहा है कि इससे लगभग 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. कई इलाकों में घर बह गए हैं, सड़कें नष्ट हो गई हैं. इतना ही नहीं, लोगों को न बिजली मिल रही है और न पानी.
बोइंग-737 मैक्स

इमेज स्रोत, MARK RALSTON/AFP

इमेज कैप्शन, ये अमरीका का कैलिफ़ोर्निया है और यहां रनवे पर स्थिर पड़े हैं साउथवेस्ट एयरलाइंस के बोइंग-737 मैक्स एयरक्राफ़्ट. पिछले पांच महीने में बोइंग-737 मैक्स के दो विमान भयानक हादसों के शिकार हुए हैं और हालिया हादसा इथियोपिया का है. इसके बाद दुनिया भर के कई देशों में इनके उड़ानों पर पाबंदी लगा दी गई. जांचकर्ता अब भी हादसों की सही वजह का पता नहीं लगा पाए हैं.
प्रिंस चार्ल्स

इमेज स्रोत, CHRIS JACKSON/POOL VIA REUTERS

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन का शाही परिवार इस हफ़्ते काफ़ी व्यस्त रहा. यहां प्रिंस चार्ल्स छिपकली की एक लुप्तप्राय प्रजाति ब्लू इगुआना के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. तस्वीर केमैन द्वीप स्थित क्वीन एलिज़ाबेथ II के रॉयल बोटैनिक पार्क की है.
केट मिडल्टन

इमेज स्रोत, EDDIE MULHOLLAND/POOL VIA REUTERS

इमेज कैप्शन, डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज, केट मिडल्टन ने एसेक्स के गिलवेल पार्क में नन्हे स्काउट्स की बनाई इस मांद में खेलते और मस्ती करते हुए कुछ इस तरह वक़्त गुज़ारा.
मेक्सिको

इमेज स्रोत, CARLOS SANCHEZ/AP

इमेज कैप्शन, मेक्सिको प्रशासन ने ‘पोपोकेटेपेटल’ ज्वालामुखी के बढ़ने विस्फोटों के लिए एलर्ट जारी किया. इसके लिए ज्वालामुखी के क्रेटर के क़रीब 8,200 फ़ीट ऊपर गैस और राख का एक गोला छोड़ा गया जो बाद में दक्षिण पूर्व की ओर जाकर ग़ायब हुआ. ‘पोपोकेटेपेटल’ का मतलब होता है धुंए का पहाड़.
डांस

इमेज स्रोत, DON ARNOLD/WIREIMAGE

इमेज कैप्शन, सिडनी डांस कंपनी के कलाकार अपनी 50वीं सालगिरह पर नृत्य करते हुए.
ब्रिटेन

इमेज स्रोत, PETER NICHOLLS/REUTERS

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में कंज़र्वेटिव पार्टी के प्रमुख विप जूलियन स्मिथ. उनका फ़ोन कार से नीचे गिर गया और वो उसे उठाने के लिए झुके तभी ये लम्हा कैमरे में क़ैद कर लिया गया. ब्रिटेन की संसद में ये हफ़्ता ब्रेग्ज़िट मसले पर लगातार बहस जारी रही.
फ़िल्म

इमेज स्रोत, MARIO ANZUONI/REUTERS

इमेज कैप्शन, क्रिस पैट को फ़िल्म जुरासिक पार्क: फ़ॉलेन किंगडम के लिए किड्स चॉइस पुरस्कार समारोह में ‘बेस्ट बट-किकर’ अवॉर्ड दिया गया और साथ ही उन पर उड़ेल दिया गया रंग. तस्वीर लॉस एंजिलिस की है.
गिटार

इमेज स्रोत, NEIL HALL/EPA

इमेज कैप्शन, रॉक बैंड 'पिंक फ़्लॉइड' गिटारिस्ट डेविड गिल्मोर के गिटार के साथ पोज़ देता हुआ एक गैलरी आर्टिस्ट. गिल्मोर अपनी 120 से ज़्यादा चीजों को बेच रहे हैं. इससे मिलने वाले पैसों को वो दान करेंगे.
फ़ुटबॉल

इमेज स्रोत, MARCO BERTORELLO/AFP

इमेज कैप्शन, इटली के ट्यूरिन शहर में आयोजित वुमन्स सीरिज़ के एक फ़ुटबॉल मैच में यूवेन्टस क्लब की फ़ुटबॉलर्स अपनी जीत का जश्न मनाते हुए. उन्होंने फ़्योरेंटीना को 1-0 से हराया.