देखिए, दुनियाभर के खूबसूरत बगीचों की तस्वीरें

इंटरनेशनल गार्डन फोटोग्राफर ऑफ द ईयर कंपिटिशन में कई श्रेणियों में विजेता चुने गए हैं. ये हैं इन फोटोग्राफर्स के कैमरों की नज़र से दुनिया के ख़ूबसूरत बगीचे.

एलियम फ्लावर, फोटोग्राफी, International Garden Photographer of the Year

इमेज स्रोत, JILL WELHAM

इमेज कैप्शन, एलियम फ्लावर की ये अद्भुत तस्वीर ब्रिटेन की फोटोग्राफर जिल वेल्हम ने अपने बगीचे में ली है. जिल वेल्हम इस साल के इंटरनेशनल गार्डन फोटोग्राफर ऑफ द ईयर कंपिटिशन की विजेता रही हैं. वेल्हम ने इस तस्वीर पर फोटोग्राम प्रिंटिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल किया है. नॉर्थ यॉर्कशायर की इस फोटोग्राफर को 50 देशों के 19 हजार प्रतिभागियों में से चुना गया है. उन्हें इसके लिए करीब 69 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है. वेल्हम कहती हैं कि उनके सभी प्रिंट उनके अपने ही बगीचे के हैं.
Bressingham Gardens, International Garden Photographer of the Year

इमेज स्रोत, RICHARD BLOOM

इमेज कैप्शन, ब्यूटि​फुल गार्डन्स विजेता: इसे श्रेणी में ब्रिटेन के रिचर्ड ब्लूम ने पुरस्कार जीता है. बगीचे की ये तस्वीर पतझड़ के मौसम में बेरिंगहम गार्डन की है. रिचर्ड कहते हैं कि ये खूबसूरत बगीचा सुबह की हल्की धूप में नहा रहा है.
Torres del Paine National Park, International Garden Photographer of the Year

इमेज स्रोत, ANDREA POZZI

इमेज कैप्शन, ब्रीदिंग स्पेसिज विजेता: खुले आसमान और ज़मीन को एक कैनवास पर आकर्षक अंदाज़ में उतारती ये तस्वीर एंड्रेय पॉट्सी की है. ये जगह चिले के पेटागोनिया में टोरेस डेल पेन नेशनल पार्क की है.
चीन, फोटोग्राफी, International Garden Photographer of the Year

इमेज स्रोत, HALU CHOW

इमेज कैप्शन, ग्रीनिंग द सिटी विजेता: जैसा की नाम से ही पता चलता है. ये तस्वीर शहर में हरियाली खोजने की एक कोशिश है. इसे चीन के हालु चाउ ने लिया है. वह कहते हैं, ''मैंने शहर के चारों ओर पौधे के जीवन के स्थानों को सटीक रूप से परिभाषित करने के लिए अवरक्त (इंफ्रारेड) का उपयोग किया, उनकी उपस्थिति के पैमाने और निकटता को उभारा.''
Kenilworth Park & Aquatic Gardens, International Garden Photographer of the Year

इमेज स्रोत, KATHLEEN FUREY

इमेज कैप्शन, ब्यूटी ऑफ़ प्लांट्स विजेता: कमल का फूल खिलने से पहले लहराते तनों की ये तस्वीर कैथलीन फुरे की है, जो उन्होंने अमरीका के नीलवर्थ पार्क एंड एक्वेटिक गार्डन्स में ली है. कैथलीन कहती हैं कि खिलने से पहले कमल का फूल विकास के कई स्तरों से गुजरता है लेकिन ये डांसिंग स्टेम्स (तनों) जादुई हैं.
Sembalun Lawang, Lombok, Indonesia, International Garden Photographer of the Year

इमेज स्रोत, SUWANDI CHANDRA

इमेज कैप्शन, द बाउंटीफुल अर्थ विजेता: रंगबिरंगे मैदान और दूर-दूर तक पहाड़ों की ये मनमोहक तस्वीर ली है सुवंदी चंद्रा ने. पहाड़ों से घिरी ये जगह इंडोनेशिया में लमबॉक की है. फोटोग्राफ़र का कहना है कि इस तस्वीर को लेने के लिए वो सुबह-सुबह पहाड़ी पर चढ़ गए ताकि सूरज उगने की तस्वीर ले सकें.
Atchafalaya Basin, Louisiana, america, International Garden Photographer of the Year

इमेज स्रोत, ROBERTO MARCHEGIANI

इमेज कैप्शन, ट्रीज़, वुड्स एंड फॉरेस्ट विजेता: किसी जादुई फिल्म जैसा ये नज़ारा इस धरती का ही है. ये जगह अमरीका के लुइसियाना में है. इस तस्वीर को लेने वाले रॉबर्टो मर्केजानि कहते हैं, "लुइसियाना वेटलैंड्स नहरों, दलदलों, ताड़ और सरो के पेड़ों से बने विशालकाय जंगल हैं.''
Snowdonia National Park, International Garden Photographer of the Year

इमेज स्रोत, JONATHAN NEED

इमेज कैप्शन, वाइल्डलाइफ़ इन द गार्डन विजेता: ये जगमगाते पक्षियों की ये तस्वीर जॉनाथन नीड ने ली है. अमरीका में स्नोडोनिया नेशनल पार्क में ये पक्षी खाने की तलाश में बैठे हैं. बर्फ़बारी के कारण पक्षी यहां खाना ढूंढ़ने आते रहते हैं.
Longji Rice Terraces, china, International Garden Photographer of the Year

इमेज स्रोत, GLORIA KING

इमेज कैप्शन, बॉन्टीफुल अर्थ श्रेणी में सराहनीय: ये लूनजीयांग राइस टेरेसिस है जिसे ग्लोरिया किंग ने तस्वीर में कैद किया है. सीढ़ीनुमा खेतों की ये तस्वीर चीन के गुवांग्ज़ी प्रांत में लॉन्गशेंग की है.
Tumpak Sewu Waterfall, Indonesia, International Garden Photographer of the Year

इमेज स्रोत, SUWANDI CHANDRA

इमेज कैप्शन, ब्रीदिंग स्पेस श्रेणी में तीसरा स्थान: ये इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में टुम्पक स्यू झरना है. इस हरीयाली के बीच छुपे झरनों को सुवंदी चंद्रा ने तस्वीरे में खूबसूरती से उभारा है.
Chipola River, Florida, International Garden Photographer of the Year

इमेज स्रोत, PAUL MARCELLINI

इमेज कैप्शन, ट्रीज़, वुड्स एंड फॉरेस्ट श्रेणी में अत्यधिक सराहनीय: जहां तक नज़रे जाएं वहां तक झाड़ियों और पानी को मिलाती रंगबिरंगे पानी की ये तस्वीर अमरीका की चिपोला नदी की है. इसे फोटोग्राफर पॉल मार्सिलिनी ने लिया है.