सफाई के ये ख़तरनाक तरीके

दुनियाभर में विशाल इमारतों का निर्माण किया गया है. ये पर्यटकों को लुभाते हैं, शहर की शान बढ़ाते हैं लेकिन इनकी सफाई भी एक चुनौती है.

खतरनाक

इमेज स्रोत, SG ACCESS

इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड का केल्पीज इमारत, ऐसे ही इमारतों में से एक है. इस तरह के इमारतों की बाहर से सफाई के लिए विशेषज्ञ तैयार किए जाते हैं.
खतरनाक स्ट्रक्चर

इमेज स्रोत, SG ACCESS

इमेज कैप्शन, फ्रानकोइस एक ऐसे ही विशेषज्ञ हैं जो ख़तरों से खेल कर विशाल स्ट्रक्चर की सफाई करते हैं. वो इसके लिए सुरक्षा के लिए सभी मानकों का पालन करते हुए विभिन्न उपायों को अपनाते हैं.
खतरनाक स्ट्रक्चर

इमेज स्रोत, SG ACCESS

इमेज कैप्शन, कभी कभार उन्हें रस्सियों पर लटक कर सफाई का काम करना पड़ता है.
खतरनाक स्ट्रक्चर

इमेज स्रोत, SG ACCESS

इमेज कैप्शन, पॉल भी खतरों से खेल कर स्कॉटलैंड की गगनचुंबी ब्रिज की सफाई करते हैं. सफाई के लिए कई तरह के तकनीक का इस्तेमाल भी किया जाता है, ताकि आसानी से काम निपटाया जा सके.
खतरनाक स्ट्रक्चर

इमेज स्रोत, MIRA ROPE ACCESS GROUP

इमेज कैप्शन, रस्सी के जरिए चढ़ने की भी कई तरह की ट्रेनिंग होती है.
खतरनाक स्ट्रक्चर

इमेज स्रोत, PAUL SMITH

इमेज कैप्शन, विशेषज्ञों का कहना है कि लोग हमारे काम को जितना खतरनाक समझते हैं, उतना होता नहीं है. हमें अपने दिल से डर निकालना होता है और तकनीक अपनाने होते हैं.
खतरनाक स्ट्रक्चर

इमेज स्रोत, SG ACCESS

इमेज कैप्शन, पॉल कहते हैं कि यह रोमांच से भरी दुनिया है, जहां हम काम करते हुए सेना और हीरो की तरह महसूस करते हैं.
खतरनाक स्ट्रक्चर

इमेज स्रोत, SG ACCESS

इमेज कैप्शन, पॉल के बॉस कैलम मैकडोनल्ड कहते हैं कि इस दुनिया में आपके काम की कद्र होती है. आपको बेहतर पैसे भी मिलते हैं.
खतरनाक स्ट्रक्चर

इमेज स्रोत, FRANCOIS BOTHA

इमेज कैप्शन, फ्रांकोइस बोथा कहते हैं कि समुद्र के ऊपर बने पुलों पर काम करना काफी खतरनाक होता है.
खतरनाक स्ट्रक्चर

इमेज स्रोत, SG ACCESS

इमेज कैप्शन, इस तरह के काम करने की इच्छा रखन वाले को फ्रांकोइस सलाह देते हैं कि कभी भी ऊंचाई पर जाकर गुरुत्वाकर्षण के नियमों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.