मैक्सिको में मरे हुए लोगों को क्यों ढूंढ रही हैं ये महिलाएं

पिछले चार सालों में ये महिलाएं अपने प्रियजनों को खोजते हुए 200 क़ब्रें खोद चुकी हैं.

मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मैक्सिको में साल 2006 से 37000 से ज़्यादा लोग ग़ायब हो चुके हैं. इनमें से कई लोगों के बारे में कुछ भी पता नहीं लगा है. वो अपने पीछे रोते हुए परिवारों को छोड़ गए हैं जो उनके बारे में जानना चाहते हैं.
मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, मैक्सिको के उत्तरी राज्य सिनालोआ में एक मां ने इन लोगों को ढूंढने के काम का ज़िम्मा उठा लिया है. जब भी उन्हें किसी अवैध क़ब्र के बारे में पता चलता है तो वो फावड़ा उठाकर उसे खोदने चल पड़ती हैं.
मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, फोटो जर्नलिस्ट ऐलेखांद्रो सेगार्रा ने उस महिला और उनके साथ इस काम में जुड़ीं 30 और महिलाओं को अपने कैमरे में कैद किया.
मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, सेवानिवृत्त शिक्षिका मिरना नेरेदा मेडिना ने इस काम की शुरुआत की है. साल 2014 में उनका बेटा रोबर्टो गांव के बाहर एक पेट्रोल स्टेशन से ग़ायब हो गया था. वो पेट्रोल स्टेशन के पास सीडी बेचता था.
मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 14 जुलाई, 2014 को एक काले रंग का ट्रक पेट्रोल स्टेशन पर रुका और उसके अंदर बैठे व्यक्ति ने रोबर्टो को ट्रक में बैठने के लिए कहा. इसके बाद रोबर्टो फिर कभी दिखाई नहीं दिया.
मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, मिरना जैसे कई और मामले भी हैं. सिनालोआ से ही 2700 लोग ग़ायब हो चुके हैं. ग़ायब हुए अधिकतर लोगों को मरा हुआ माना जा रहा है. जो महिलाएं इन्हें ढूंढ रही हैं वो इस बारे में जानती हैं. ग़ायब हुए लोगों में इन महिलाओं के रिश्तेदार भी हैं.
मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, मिरियम रेयस खुले मैदानों में तेज़ धूप से बचने के लिए एक हैट पहनकर निकलती हैं. उन्हें साल 2015 में ग़ायब हुए अपने पूर्व पति की तलाश है. वह कहती हैं, ''मेरे बेटे को एक पिता की ज़रूरत है या कम से कम दफ़नाने के लिए उनके शरीर की.''
मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, ये महिलाएं फावड़ा और कुदाल लेकर चलती हैं और कभी-कभी क़ब्र की जगह पर जाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल भी करती हैं. उन्हें स्थानीय लोगों से ऐसी लावारिस क़ब्रों के बारे में पता चलता है. जैसे कि किसी किसान को अपने खेत में मानव खोपड़ी मिल जाए या चरवाहे के जानवर किसी हड्डी से टकरा जाएं. जब महिलाओं के इस समूह को ख़बर मिलती है तो वो अपने औज़ार उठाकर क़ब्र खोदने के लिए निकल पड़ती हैं.
मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, सिनालोआ में अपहरण होना सामान्य बात हो गई है. जिन लोगों के पास पैसा होता है उनका फ़िरौती के ​लिए अपहरण कर लिया जाता है. युवकों को कई बार जबरन आपराधिक गैंग में शामिल किया जाता है. यहां वो दूसरे गैंग से लड़ाई में मारे जाते हैं. युवतियों का तस्करी के लिए अपहरण होता है. अधिकतर मामलों में परिवारों को पता ही नहीं चलता कि उनके क़रीबी का क्या हुआ.
मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, लेकिन, महिलाओं का ये समूह इसे बदलना चाहता है. वो जानती हैं कि वो जो ढूंढ रही हैं वो एक मौत की ख़बर है लेकिन 2014 से अब तक वो 200 शवों को ढूंढ चुकी हैं. जब उन्हें शव के अवशेष मिलते हैं तो उसे डीएनए जांच के लिए भेजा जाता है. अगर अवशेष उनके रिकॉर्ड में मौजूद लोगों में से किसी से मेल खाता है तो उसके रिश्तेदारों को सूचित किया जाता है. अभी तक खोदकर निकाले हुए क़रीब आधे शवों की पहचान हो चुकी है.
मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, इस खोज में तीन साल बाद मिरना को अपने बेटे रोबर्टो का भी पता चला. जुलाई 2017 में उन्हें ऐसी ही एक लावारिस क़ब्र के बारे में जानकारी मिली. यह पहाड़ों से घिरा एक सुनसान इलाक़ा था. मिरना और उनकी साथियों ने वहां पहुंचकर क़ब्र खोदी और बाद में शव के अवशेष रोबर्टो से मैच किए गए.
मैक्सिको, ड्रग

इमेज स्रोत, ALEJANDRO CEGARRA

इमेज कैप्शन, अब मिरना दूसरों को अपने खोए हुए परिवारजनों को ढूंढने में मदद कर रही हैं. इस समूह में अधिकतर महिलाएं ही हैं. लेकिन, कुछ पुरुष भी इसका हिस्सा हैं. डॉन पेंचो इस समूह के साथ पिछले चार सालों से अपने खोए हुए बेटे को ढूंढ रहे हैं. खोने वालों में सिर्फ़ माता-पिता ही नहीं हैं बल्कि कई बच्चे भी अपने माता-पिता का सालों से इंतज़ार कर रहे हैं.