मिस वर्ल्ड बनीं मेक्सिको की वेनेसा को कितना जानते हैं आप

फ़ाइनल राउंड में क्या सवाल पूछा गया और मेक्सिको की वेनेसा ने ऐसा क्या जवाब दिया कि बन गईं विश्व सुंदरी.

साल 2017 की मिस वर्ल्ड भारत की मानुषी छिल्लर इस साल की नई मिस वर्ल्ड मैक्सिको की वेनेसा पोंसे डि लियोन को ताज पहनाती हुईं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, साल 2017 की मिस वर्ल्ड भारत की मानुषी छिल्लर इस साल की नई मिस वर्ल्ड मेक्सिको की वेनेसा पोंसे डि लियोन को ताज पहनाती हुईं.
26 साल की वेनेसा मैक्सिको के लिए मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली पहली महिला हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीती रात चीन के सान्या शहर में मिस वर्ल्ड के ख़िताब की घोषणा की गई.
फ़ाइनल राउंड का सवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़ाइनल राउंड में वेनेसा से सवाल पूछा गया कि मिस वर्ल्ड बनने पर वे किस तरह दूसरों की मदद करेंगी? इसके जवाब में वेनेसा ने कहा, ''मैं अपने पद का उसी तरह इस्तेमाल करूंगी जैसे पिछले तीन साल से करती आ रही हूं. हमें सभी का ध्यान रखना चाहिए, प्यार करना चाहिए. किसी की मदद करना बहुत मुश्किल काम नहीं है. आप जब भी कभी बाहर जाएं तो कोई ना कोई ज़रूर होगा जिसे मदद की दरकार रहती है. तो हमेशा मदद के लिए तैयार रहें.''
वेनेसा ने इंटरनेश्नल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है, इसके अलावा उन्होंने मानवाधिकार में डिप्लोमा भी लिया है

इमेज स्रोत, Twitter/vanessa ponce de leon

इमेज कैप्शन, 26 साल की वेनेसा मेक्सिको के लिए मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीतने वाली पहली महिला हैं.
वेनेसा का जन्म मैक्सिको के मुआनजुआटो शहर में हुआ, वे नेनेमी नामक एक स्कूल में भी काम करती हैं, इस स्कूल में आदिवासी इलाकों के बच्चों को अलग-अलग संस्कृतियों की शिक्षा दी जाती है

इमेज स्रोत, Twitter/Vanessa Ponce de León

इमेज कैप्शन, वेनेसा का जन्म मेक्सिको के मुआनजुआटो शहर में हुआ.
वेनेसा का कद 174 सेंटिमीटर है, उन्होंने इसी साल मई में मिस मैक्सिको का ख़िताब जीता था

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, वेनेसा का कद 174 सेंटिमीटर है, उन्होंने इसी साल मई में मिस मेक्सिको का ख़िताब जीता था.
वेनेसा को अंग्रेज़ी और स्पैनिश भाषाएं आती हैं, ख़ाली वक़्त में उन्हें आउटडोर गेम खेलना पसंद है. वो वॉलीबॉल और स्कूबा डाइविंग की शौकीन हैं

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, वेनेसा को अंग्रेज़ी और स्पैनिश भाषाएं आती हैं, ख़ाली वक़्त में उन्हें आउटडोर गेम खेलना पसंद है.
वेनेसा लड़कियों के पुनर्वास के लिए काम करने वाली एक संस्था के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में भी शामिल हैं

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, वेनेसा लड़कियों के पुनर्वास के लिए काम करने वाली एक संस्था के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में भी शामिल हैं.
मिस वर्ल्ड 2018 के अंतिम पांच में पहुंची प्रतिभागी, मिस थाईलैंड निकोलीन पिचापा लिमनकन, मिस यूगांडा क्विन अब्नेक्यो, मिस मैक्सिको वेनेसा पोंसे डि लियोन, मिस जमैका कदिजा रोबिनसन और मिस बेलारूस मारिया वसिलविच (बाएं से दाएं)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मिस वर्ल्ड 2018 के अंतिम पांच में पहुंचीं प्रतिभागी, मिस थाईलैंड निकोलीन पिचापा लिमनकन, मिस यूगांडा क्विन अब्नेक्यो, मिस मेक्सिको वेनेसा पोंसे डि लियोन, मिस जमैका कदिजा रोबिनसन और मिस बेलारूस मारिया वसिलविच. (बाएं से दाएं)
भारत की तरफ से इस बार मिस इंडिया 2018 अनुक्रीति वास ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, वे टॉप 30 तक पहुंचने में कामयाब रहीं लेकिन उसके बाद उनका सफर थम गया. मानुषी छिल्लर ने 17 साल बाद भारत को मिस वर्ल्ड ख़िताब जिताया था

इमेज स्रोत, facebook

इमेज कैप्शन, भारत की तरफ़ से इस बार मिस इंडिया 2018 अनुक्रीति वास ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. वे टॉप 30 तक पहुंचने में कामयाब रहीं लेकिन उसके बाद उनका सफर थम गया. पिछले साल मानुषी छिल्लर ने 17 साल के अंतराल के बाद भारत को मिस वर्ल्ड ख़िताब जिताया था.
बेलारूस की प्रतियोगी मारिया वसिलविच

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बेलारूस की प्रतियोगी मारिया वसिलविच.
वेनेसा ने इंटरनेश्नल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है, इसके अलावा उन्होंने मानवाधिकार में डिप्लोमा भी लिया है

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, वेनेसा ने इंटरनेश्नल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने मानवाधिकार में डिप्लोमा भी लिया है.
वे नेनेमी नामक एक स्कूल में भी काम करती हैं, इस स्कूल में आदिवासी इलाक़ों के बच्चों को अलग-अलग संस्कृतियों की शिक्षा दी जाती है

इमेज स्रोत, Instagram

इमेज कैप्शन, वेनेसा नेनेमी नामक एक स्कूल में भी काम करती हैं, इस स्कूल में आदिवासी इलाक़ों के बच्चों को अलग-अलग संस्कृतियों की शिक्षा दी जाती है.
वेनेसा को वॉलीबॉल खेलना पसंद है साथ ही उन्होंने स्कूबा डाइविंग में सर्टिफिकेट प्राप्त किया है

इमेज स्रोत, Instagram

इमेज कैप्शन, वेनेसा को वॉलीबॉल खेलना पसंद है साथ ही उन्होंने स्कूबा डाइविंग में सर्टिफिकेट प्राप्त किया है.