मानुषी छिल्लर: मिस इंडिया से मिस वर्ल्ड तक

17 साल बाद मिस वर्ल्ड का ताज भारत के पास वापस आया है.

मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का प्रतिष्ठित ताज अपने नाम कर लिया है. उनसे पहले ये खिताब 17 साल पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने जीता था.
मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, छिल्लर ने चीन के सान्या शहर एरीना में अपने जवाबों से प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया.
स्टेफनी हिल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर मिस इंग्लैंड स्टेफनी हिल रहीं
मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, साल 1997 में डायना हेडन और 1994 में ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनीं थी. मिस वर्ल्ड बनने वाली पहली भारतीय सुंदरी रीटा फारिया हैं जिन्होंने 1966 में यह खिताब अपने नाम किया था.
मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, छिल्लर ने चीन के सान्या शहर एरीना में आयोजित समारोह में दुनिया के विभिन्न हिस्सों से 108 सुंदरियों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया है.
मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मिस वर्ल्ड की वेबसाइट पर मौजूद मानुषी के प्रोफाइल के अनुसार हृदय रोग सर्जन बनना चाहती हैं और ग्रामीण इलाकों में बहुत सारे गैर लाभकारी अस्पताल खोलना चाहती हैं.
मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, Manushi/Instagram

इमेज कैप्शन, मानुषी छिल्लर प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं. उनको खेल-कूद में काफी दिलचस्पी है.
मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, Manushi/Insta

इमेज कैप्शन, मानुषी ने मिस इंडिया का ख़िताब जीतने के बाद ही मिस वर्ल्ड मुक़ाबले की तैयारी शुरू कर दी थी और करीब 25 दिन पहले इसके लिए चीन गईं.
मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, Manushi/Instagram

इमेज कैप्शन, मानुषी हरियाणा से हैं. ये राज्य पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं की कम संख्या के लिए ख़बरों में रहता है.
मिस इंडिया मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, MANOJ DHAKA

इमेज कैप्शन, मिस इंडिया मानुषी छिल्लर
मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, Manushi/Instagram

इमेज कैप्शन, मानुषी के नाना ने बताया कि उनके दामाद भी बेटी (मानुषी) का हौसला बढ़ाने चीन गए थे.
मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, MANOJ DHAKA

इमेज कैप्शन, मानुषी छिल्लर मिस इंडिया बनने के बाद.
मानुषी छिल्लर

इमेज स्रोत, Manushi/Instagram

इमेज कैप्शन, एक सवाल के जवाब में मानुषी ने कहा था कि उन्हें लगता है कि मां सबसे ज्यादा सम्मान की हकदार है