तस्वीरें: रूस के तटों पर बर्फ़ की ये दुर्लभ दीवारें

जब एक तूफ़ान ने खड़ी कर दीं 16 फीट लंबी बर्फ़ की दीवारें.

रूस

इमेज स्रोत, TERIJOKI.SPB.RU

इमेज कैप्शन, रूस के सेंट पीट्सबर्ग में रातोरात खड़ी हुई बर्फ़ की दीवारें
रूस

इमेज स्रोत, BALTICSEAL.ORG

इमेज कैप्शन, गल्फ़ ऑफ़ फ़िनलैंड के क़रीब स्थित तट पर 16 फिट लंबी ये दीवारें बनने के बाद समुद्री सील का बच्चा फंस गया.
रूस

इमेज स्रोत, BALTICSEAL.ORG

इमेज कैप्शन, कंबल में लिपटे हुए इस सील के बच्चे को कुछ दिन पहले ही सुरक्षित बचाया गया है.
रूस

इमेज स्रोत, TERIJOKI.SPB.RU

इमेज कैप्शन, समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था द बाल्टिक सी फाउंडेशन ने स्थानीय लोगों को बर्फ़ में फंसी हुई सीलों को देखते हुए सतर्क करने की अपील की है ताकि उन्हें बचाया जा सके.
रूस

इमेज स्रोत, TERIJOKI.SPB.RU

इमेज कैप्शन, सेंट पीट्सबर्ग के पास तूफ़ान आने के बाद इन दीवारों का जन्म हुआ है.
रूस

इमेज स्रोत, TERIJOKI.SPB.RU

इमेज कैप्शन, बर्फ़ के बीच लोगों ने बर्फ़ से कलाकृतियां बनाईं
रूस

इमेज स्रोत, TERIJOKI.SPB.RU

इमेज कैप्शन, बच्चे के साथ बर्फ़ में चलती हुईं दो महिलाएं
रूस

इमेज स्रोत, TERIJOKI.SPB.RU

इमेज कैप्शन, बर्फ़ में खेलते हुए स्थानीय लोग
रूस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हालांकि, बर्फ़ की दीवारों को पार करके ये तैराक समुद्र की लहरों की सवारी करने निकल चुके हैं.