'प्योंगयांग को तबाह कर देगा दक्षिण कोरिया'

इमेज स्रोत, AP
सोल से मिल रही ख़बरों के मुताबिक उत्तर कोरिया की तरफ से परमाणु हमले का किसी भी तरह का संकेत मिलने पर दक्षिण कोरिया उसकी राजधानी प्योंगयांग को तबाह कर देगा.
समाचार एजेंसी योन्हाप के मुताबिक एक सैन्य सूत्र ने बताया है कि प्योंगयांग का हर हिस्सा ''बैलिस्टिक मिसाइलों और बेहद विस्फोटक बमों से पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा.''

इमेज स्रोत, AFP
योन्हाप समाचार एजेंसी का दक्षिण कोरियाई सरकार से करीबी नाता है और उसे सरकार से वित्तीय मदद भी मिलती है.
बीबीसी के कोरिया संवाददाता स्टीव इवांस का कहना है कि दक्षिण कोरिया भी उसी तरह प्रतिक्रिया दे रहा है जिस तरह उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया को धमकाता रहा है.

इमेज स्रोत, EPA
उनका मानना है कि दक्षिण कोरिया के भीतर ये आलोचना प्रबल होती जा रही है कि वो उत्तर कोरिया के नेता किंग जोंग उन की परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी महत्वाकांक्षाओं पर लगाम नहीं कस पा रहा है.

इमेज स्रोत, Other
बीते शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने 'पांचवां' परमाणु परीक्षण किया था जिसे अब तक के परीक्षणों में सबसे बड़ा माना जा रहा है.
इस परीक्षण के मद्देनज़र अंतरराष्ट्रीय समुदाय उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ कार्रवाई पर विचार कर रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












