उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंधों की तैयारी

इमेज स्रोत, AFP
ताज़ा परमाणु परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने को लेकर सहमति बन गई है.
कहा जा रहा है कि ये उत्तर कोरिया का पांचवा और कथित तौर पर अब तक का 'सबसे शक्तिशाली परीक्षण' है.
नए प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला 15-सदस्यों की एक आपात बैठक के दौरान लिया गया.
इससे पहले दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पाक गुन-हे ने इसे 'आत्म-विनाश' वाला क़दम बताया और कहा कि इससे नेता किम जोंग-उन की सनक ज़ाहिर होती है.

इमेज स्रोत, EPA
चीन ने कहा है कि वह इस परीक्षण का 'घोर विरोध' करता है, और जापान ने भी अपना 'कड़ा प्रतिरोध' दर्ज किया है.
उत्तर कोरिया ने हाल के वर्षों में अपना परमाणु हथियार कार्यक्रम काफ़ी मजबूत कर लिया है.
अमरीका ने भी उत्तर कोरिया के इस क़दम पर 'गंभीर परिणामों' की चेतावनी दी.
कुछ जानकारों का मानना है कि अब उत्तर कोरिया के इस कदम के बाद अमरीका सैनिक कार्रवाई के विकल्प पर विचार कर सकता है.

इमेज स्रोत, KCNA
संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद उसने इस साल दो परमाणु परीक्षण किए.
जानकारों के अनुसार किम जोंग-उन के तेवर भी आक्रामक होते जा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












