जब- जब उत्तर कोरिया ने हिलाई धरती
उत्तर कोरिया ने अभी तक पाँच परमाणु परीक्षण किए हैं. पाँचवाँ परीक्षण शुक्रवार नौ सितंबर को किया गया है और इसकी शुरुआती जानकारी ज़मीन में हुई हलचल के कारण मिली.
इससे पहले उत्तर कोरिया ने समय-समय पर परमाणु परीक्षण किए हैं. एक नज़र अब तक के परमाणु परीक्षणों पर.
पहला परीक्षण: 09 अक्तूबर, 2006

वर्षों तक चली बातचीत, अपने कड़े रुख़ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उतार-चढ़ाव के बाद उत्तर कोरिया ने नौ अक्तूबर 2006 अपने पहले परमाणु परीक्षण की घोषणा की. उत्तर कोरिया के मुताबिक़ उसने ये परीक्षण ज़मीन के अंदर देश के पूर्वोत्तर पहाड़ी इलाके पुंगे-री में किया.
सूत्रों के मुताबिक़ उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण में प्लूटोनियम का इस्तेमाल किया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने कहा कि इस परीक्षण से क़रीब एक टन की उर्जा निकली, जो काफ़ी कम थी. कई ने इसे पूरी तरह परमाणु परीक्षण भी नहीं माना. लेकिन उत्तर कोरिया ने दावा किया कि वो परमाणु क्लब में शामिल हो गया है और इस परीक्षण का मक़सद कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना है.
दूसरा परीक्षण: 25 मई, 2009

दूसरा परमाणु परीक्षण पहले के मुक़ाबले बड़ा था. अंदाज़ा है कि इस परीक्षण के बाद 2-8 किलोटन की उर्जा निकली. उत्तर कोरिया ने दावा किया कि इस परीक्षण से उसकी विस्फोटक शक्ति और तकनीक और बेहतर हुई.
हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये माना गया कि परमाणु परीक्षण हुआ था लेकिन किसी विकिरण का पता नहीं चला, लेकिन एक परमाणु परीक्षण को नियंत्रित करना उत्तर कोरिया के लिए एक उपलब्धि से कम नहीं था.
पहले के दोनों परीक्षणों को बीमार उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग इल की अपनी परमाणु क्षमता साबित करने की कोशिश के रूप में देखा गया.
तीसरा परीक्षण: 12 फरवरी, 2013

12 फरवरी 2013 को तड़के पुंगे-री के आसपास की ज़मीन में असामान्य हलचल महसूस की गई. बाद में उत्तर कोरिया ने दावा किया कि उसने हल्के परमाणु उपकरण का परीक्षण किया है, जिनमें ज़्यादा विस्फोटक क्षमता होती है.
ऐसी भी अटकलें थी कि इसमें यूरेनियम का इस्तेमाल किया गया. लेकिन कभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.
चौथा परीक्षण: 6 जनवरी, 2016

चौथे परीक्षण की भी शुरुआती जानकारी पुंगे-री के आसपास भूकंप जैसी स्थिति के कारण मिली. बाद में उत्तर कोरिया ने घोषणा की कि उसने हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. हाइड्रोजन बम एटम बम से ज़्यादा शक्तिशाली होते हैं.
हालांकि इस दावे की भी पुष्टि नहीं हो पाई है.
पाँचवाँ परीक्षण: 9 सितंबर, 2016

इमेज स्रोत, AP
पाँचवें परीक्षण की जानकारी भी भूकंप के कारण हुई. बाद में उत्तर कोरिया ने घोषणा की कि उसने सफलता पूर्वक पाँचवीं बार परमाणु परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया के परीक्षण केंद्र के आस-पास 5.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
दक्षिण कोरिया का कहना है कि पाँचवाँ परीक्षण सबसे बड़ा परीक्षण है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












