अफ़ग़ानिस्तान ने रोके पाकिस्तानी माल वाहन

इमेज स्रोत, AP

    • Author, अल्लाह नूर नासिर
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

अफ़ग़ानिस्तान के रास्ते अब पाकिस्तान के माल वाहन मध्य एशियाई देशों को नहीं जा पाएंगे.

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के मुताबिक़ मध्य एशियाई देशों को जाने वाले पाकिस्तानी माल वाहनों को देश से गुज़रने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

इससे पहले पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान से कई वस्तुओं ख़ासकर फलों (मेवे) को वाघा सीमा से भारत ले जाने प रोक लगा दी थी.

पाकिस्तान के फ़ैसले के बाद अफ़ग़ानिस्तान को मजबूरन पाकिस्तानी वाहनों को मध्य एशियाई देशों के लिए रास्ता न देने का एलान करना पड़ा.

इमेज स्रोत,

अफ़ग़ानिस्तान राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता शाह हुसैन मरतज़वी ने बीबीसी को बताया कि पाकिस्तान ने चमन बॉर्डर को उस समय बंद कर दिया जब अफ़ग़ानिस्तान में फलों का मौसम था और इस वजह से अफ़ग़ान व्यापारियों को बहुत नुक़सान उठाना पड़ा.

मरतज़वी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने भारत से बात की और भारत ने बग़ैर टैक्स के उनके फलों को ले जाने इच्छा जताई है.

उनके मुताबिक़ जब पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के माल को अपने वहां से गुजरने नहीं दिया तो अफ़ग़ान सरकार ने भी उनके वाहनों को अपने वहां से मध्य एशियाई देशों में जाने की इजाज़त नहीं दी.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

राष्ट्रपति के प्रवक्ता के मुताबिक़ अफ़ग़ान सरकार ने यह आदेश पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद अफ़ग़ान अधिकारियों तक पहुंचा दिए हैं.

शाह हुसैन मरतज़वी का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के बाज़ार में सबसे ज़्यादा पाकिस्तानी माल हैं लेकिन अब अफ़ग़ान सरकार ने वैकल्पिक मार्गों पर सोचना शुरू कर दिया है और अफ़ग़ानिस्तान एक लैंड लॉक कंट्री है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)