भारत-पाक को क्या अच्छा लगता है...

- Author, ब्रजेश उपाध्याय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वॉशिंगटन
बड़े अच्छे लगते हैं हिंदुओं को वो मुसलमान जो बुर्के के ख़िलाफ़ बोलते हैं, मुसलमानों को वो हिंदू जो बीफ़ खाने से परहेज़ नहीं करते.
बड़े अच्छे लगते हैं पाकिस्तानियों को वो हिंदुस्तानी जो कश्मीर की आज़ादी की बात करते हैं, हिंदुस्तानियों को वो पाकिस्तानी जो बलोचिस्तान के हक़ की बात करते हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं हिंदुस्तानियों को इंग्लैंड वाले जो पाकिस्तानी टीम को धो डालते है, और पाकिस्तानियों को वो बांग्लादेशी जो इंडियन टीम को धूल चटा देते हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं भारत में कुछ लोगों को अमरीकी सुरक्षा अधिकारी जब वो शाहरूख ख़ान को ख़ान होने की वजह से एयरपोर्ट पर रोक लेते हैं, और पाकिस्तानियों को भारत में बैठे वो दिग्गज जो अपने एवार्ड्स लौटाते हैं.

बड़े अच्छे लगते हैं शाहरूख़ ख़ान को पाकिस्तानी क्रिकेट प्लेयर, और शाहरूख के भारतीय फ़ैंस को बिना पाकिस्तानी खिलाड़ियों वाली उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स और आईपीएल की दूसरी टीमें.
बड़े अच्छे लगते हैं हिंदुओं को डॉनल्ड ट्रंप जब वो मुसलमानों पर रोक लगाने की बात करते हैं, और मुसलमानों को जॉर्ज डबल्यू बुश जब वो रिपब्लिकन होने के बावदूद ट्रंप का साथ नहीं देने की बात करते हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं इंडियंस को हुसैन हक्कानी जब वो पाकिस्तानी फ़ौज की चमड़ी उधेड़ते हैं, और पाकिस्तानियों को पंकज मिश्रा और अरूंधति रॉय जब वो भारत की बखिया उधेड़ते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
बड़े अच्छे लगते हैं भारत को जॉन केरी जब वो दिल्ली में बैठकर बात करते हैं सीमा पार आतंकवाद की, और इस्लामाबाद को जॉन केरी जब वो पाकिस्तान को आतंकवाद के ख़िलाफ़ अहम साझेदार बताते हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं भारत सरकार को वो खिलाड़ी जो बिना किसी ख़ास मदद के रोते-गाते ओलंपिक्स में कोई मेडल जीत लाते हैं, और भारतवासियों को खचाखच भरे हुए क्रिकेट के मैदान, सूने पड़े हुए हॉकी के फ़ील्ड.

इमेज स्रोत, Getty
बड़े अच्छे लगते हैं ट्रंप को हिलेरी के ईमेल्स लीक करने वाले लिबरल हैकर्स और हिलेरी को ट्रंप के ख़िलाफ़ खड़े हो रहे कट्टरपंथी रिपब्लिकंस.
बड़े अच्छे लगते हैं मिंया साहब को नवासी की शादी पर भेजे गए मोदी के तोहफ़े और मोदीजी को नवाज़ शरीफ़ के साथ कभी-कभार होने वाली मुलाक़ातें.
बड़े अच्छे लगते हैं सोशल मीडिया को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समाज सेवा के काम और दुनिया को मोदी जी की विदेश नीति के कारनामे.

इमेज स्रोत, Other
बड़े अच्छे लगते हैं अमरीका को लोकतंत्र के उसूल, कांग्रेस, पेंटॉगन, विदेश विभाग को पाकिस्तानी फ़ौज के प्रमुख राहिल शरीफ़ से बार-बार होने वाली गर्मजोश मुलाक़ातें.
बड़े अच्छे लगते हैं विदेशी महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में उनके स्कर्ट पहनने पर रोक के सुझाव, फ्रांस में आम लोगों की सुरक्षा का ख़याल करते हुए समंदर किनारे महिलाओं के बुर्किनी पहनने पर रोक लगाने का हुक्म.
बड़े अच्छे लगते हैं वो जो कोसते हैं मेक्सिको की सीमा पर बड़ी सी दीवार बनाने के ट्रंप के एलान को, और वो जो वागा बॉर्डर पर पांव पटक-पटक कर एक दूसरे को दिखाते हैं आंखें.

इमेज स्रोत, AP
ये सब मैं नहीं कह रहा हूं, थोड़ी फ़ुर्सत थी तो फ़ेसबुक और ट्विटर पर आपलोगों के कॉमेंट्स पढ़ने बैठ गया. वहीं से ये ज्ञान मिला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












