'दीवार' का ख़र्च मेक्सिको ही देगा: ट्रंप

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के दौरे से लौटकर कहा है कि 'अमरीका-मेक्सिको के बीच जो दीवार बनाई जाएगी, उसका 100 फ़ीसदी ख़र्च मेक्सिको को ही देना होगा.'
ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में मेक्सिको से प्रवासियों के आने को अपने अभियान का अहम मुद्दा बनाया है.
ग़ौरतलब है कि हाल में मेक्सिको के दौरे से अमरीका लौटे ट्रंप ने वहां मेक्सिको के लोगों को 'हैरान करने वाले' और 'कमाल के लोग' बताया.

इमेज स्रोत, AFP
हालाँकि इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान वो मेक्सिको से अमरीका आने वालों को 'हत्यारे और बलात्कारी' कह चुके हैं.
ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको में उन्होंने अमरीका और मेक्सिको की बीच दीवार बनाने की अपनी योजना पर चर्चा नहीं की है.
मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने ट्वीट किया है- ''मैने स्पष्ट कर दिया है कि मेक्सिको दीवार का ख़र्च नहीं देगा."
मेक्सिको से लौटकर ट्रंप एरिज़ोना में प्रवासियों के मुद्दे पर एक अहम भाषण दे रहे हैं और उन्होंने कहा है कि वो सीमा पर हज़ारों बॉर्डर गार्ड तैनात करेंगे और जो अप्रवासी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं या फिर ग़ैरक़ानूनी तरीके से अमरीका आते हैं, उन्हें वापस भेजा जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












