अमरीका में कई जगह 'नंगे' हुए ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की निर्वस्त्र प्रतिमाएं गुरुवार को 5 अमरीकी शहरों में दिखीं.

न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, सिएटल, सेन फ्रांसिस्को और क्लीवलैंड में जगह-जगह लगी ट्रंप की आदमकद और निर्वस्त्र प्रतिमाओं को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई.

इमेज स्रोत, Reuters

सख्त चेहरे वाली ट्रंप की इन प्रतिमाओं को क्लीवलैंड के कलाकारों के एक समूह ने 'इंडिक्लाइन' प्रोजेक्ट के तहत बनाया है. ये ट्रंप पर एक तरह का व्यंग्य है.

इमेज स्रोत, Getty

इंडिक्लाइन ने एक बयान में कहा है, "हमने इन प्रतिमाओं के जरिए अमरीका के एक बदनाम और आलोचना से घिरे राजनेता को पेश किया है."

इमेज स्रोत, Getty

इन प्रतिमाओं के पास से गुजरने वालों ने इनके खूब मजे लिए. कुछ लोगों ने तो हल्के नारंगी रंग में रंगी इन प्रतिमाओं को चूमा भी.

इमेज स्रोत, EPA

कई लोगों ने डोनल्ड ट्रंप की मूर्ति की नकल करते हुए भाव-भंगिमाएं भी बनाईं.

इमेज स्रोत, Getty

आम नागरिकों के बीच ये प्रतिमाएं खूब लोकप्रिय हुईं.

इमेज स्रोत, Reuters

हालांकि न्यूयॉर्क सिटी पार्क के कर्मचारियों ने इन मूर्तियों को अनधिकृत बताते हुए सभी जगहों से हटा दिया है.

इमेज स्रोत, AFP

डॉनल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार दल ने सार्वजनिक तौर पर लगाई गईं इन प्रतिमाओं के बारे में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)