'डॉनल्ड ट्रंप सबसे लापरवाह राष्ट्रपति साबित होंगे'

इमेज स्रोत, AP
रिपब्लिकन पार्टी के पचास राष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों के दस्तखत वाले एक खुले पत्र में पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के बारे में कहा गया है कि वो देश के सबसे लापरवाह राष्ट्रपति साबित होंगे.
इस समूह में सीआईए के पूर्व निदेशक माइकल हेडन भी शामिल हैं.
समूह ने अपने पत्र में कहा है कि ट्रंप के पास राष्ट्रपति बनने के लिए ज़रूरी अनुभव, मूल्य और चरित्र नहीं हैं.
पत्र में कहा गया है कि 'हममें में से कोई भी डॉनल्ड ट्रंप के लिए वोट नहीं करेगा.'
इससे पहले भी कई वरिष्ठ रिपब्लिकन नेता ट्रंप के प्रति अपनी असहमति जता चुके हैं.
ट्रंप ने कई मौक़े पर रिपब्लिकन पार्टी की विदेश नीति से असहमति जताई है.

इमेज स्रोत, Getty
वे सवाल कर चुके हैं कि अमरीका को नेटो से किए गए समझौतों का सम्मान करते रहना चाहिए या नहीं.
उन्होंने पूछताछ के दौरान उत्पीड़न पर सहमति जताई है और कहा है कि दक्षिण कोरिया और जापान को परमाणु बम हासिल करने चाहिए.
पत्र में कहा गया है कि ट्रंप अमरीका के स्वतंत्र विश्व का नेतृत्व करने के नैतिक अधिकार को कमज़ोर करते हैं.
पत्र के मुताबिक, "ऐसा लगता है कि उन्हें अमरीकी संविधान, क़ानूनों और संस्थानों की सामान्य समझ भी नहीं हैं."

इमेज स्रोत, Getty
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में अमरीका की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के पहले निदेशक जॉन नेगरोपोंटे, पूर्व उप विदेश मंत्री और विश्व बैंक के पूर्व अध्यक्ष रॉबर्ट बी जॉलिएक भी शामिल हैं.
आंतरिक सुरक्षा के दो पूर्व सचिवों टॉम रिज और माइकल शेरटॉफ़ ने भी पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं.
अमरीका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रैट उम्मीदवार और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












