उन पर पीएम के बेटे की हत्या का आरोप था

इमेज स्रोत, Reuters

बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे की हत्या की कथित तौर पर साजिश रचने के आरोप में गिरफ़्तार वरिष्ठ पत्रकार को जमानत दे दी है.

81 साल के शफ़ीक रहमान को अप्रैल में साजिद वाज़ेद की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

शफ़ीक बांग्लादेश और ब्रिटेन के नागरिक हैं.

रहमान के परिवार ने आरोपों को पूरी तरह 'हास्यास्पद' बताया है.

81 साल के शफ़ीक रहमान को अप्रैल में गिरफ़्तार किया गया था.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, 81 साल के शफ़ीक रहमान को अप्रैल में गिरफ़्तार किया गया था.

कई अधिकार समूहों और मीडिया संस्थान रहमान की रिहाई की मांग कर रहे थे.

रहमान विपक्षी नेता ख़ालिदा ज़िया के सलाहकार हैं. वे बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के पूर्व पत्रकार भी रह चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)