काले लोग दुश्मन हैं: अमरीकी गवर्नर

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी राज्य मेन के गवर्नर ने काले लोगों को अपने राज्य का दुश्मन बताया है और उन्होंने इन लोगों को गोली मारने का सुझाव भी दिया है.

मेन में ड्रग्स अपराधों को रोकने की कोशिशों पर बोलते हुए गवर्नर पॉल लेपेज ने कहा, "इस वक़्त जो दुश्मन हैं.. वो काले और हिस्पानी मूल के लोग हैं."

उन्होंने कहा, "जब आप लड़ने जाते हैं.. और दुश्मन लाल कपड़ों में है और आप नीले कपड़ों में हैं तो आप रेड वाले लोगों पर गोली चलाते हैं."

लेपेज ने ये बात अपने पिछले एक बयान पर सफाई देते हुए कही, जिसे नस्ली टिप्पणी माना गया था.

उधर पोर्टलैंड प्रेस हेराल्ड अख़बार ने एफबीआई के आंकड़े प्रकाशित किए हैं जिनके मुताबिक़ 2014 में मेन राज्य में ड्रग्स के कारोबार और उसके उत्पादन के सिलसिले में 1,211 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

इनमें से 170 यानी 14.1 प्रतिशत काले थे जबकि बाकी लगभग सभी गोरे थे.

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने रिपब्लिकन लेपेज का इस्तीफा मांगा है.

वहीं मेन राज्य के फ्रीफोर्ट इलाक़े से रिपब्लिकन सांसद सारा गिडोन ने कहा है, "अफसोस के साथ हमें ये कहना पड़ता है कि वो फिलहाल मेन राज्य के गवर्नर के तौर पर काम करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)