ओबामा: बंटा हुआ नहीं है अमरीकी समाज

इमेज स्रोत, Getty
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमरीका विभाजित नहीं है जैसा कि अफ़्रीकी-अमरीकियों पर हुई गोलीबारी के बाद कुछ लोग कह रहे हैं.
गुरुवार को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक काले युवक की गोलीबारी में पांच गोरे पुलिसकर्मी मारे गए थे.
ये प्रदर्शन पुलिस की गोलीबारी में काले लोगों की मौत के विरोध में आयोजित किया गया था.
इस सप्ताह पुलिस की गोलीबारी में दो काले लोगों की मौत के बाद राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन हुए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
राष्ट्रपति ओबामा का कहना है कि ये कहना सही नहीं है कि अमरीका 60 के दशक में लौट रहा है.
अमरीकी राष्ट्रपति ने ये टिप्पणी वारसॉ में नेटो के सम्मेलन के दौरान की है.
इससे पहले उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि नाइंसाफ़ी के ख़िलाफ़ खड़े होना अमरीकियों का कर्तव्य है, लेकिन लोगों को पुलिस का भी समर्थन करना चाहिए.
पुलिस के मुताबिक डैलस में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले मिकाह जॉनसन काले चरमपंथी समूहों का समर्थन करते थे और पुलिस के ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा देते थे.
डैलस में पुलिस कार्रवाई में जॉनसन की मौत भी हो गई थी.

इमेज स्रोत, facebook
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि डैलस में हुई हत्याओं के बाद सभी अमरीकी ग़ुस्से में हैं.
उन्होंने कहा कि हमले के बाद प्रदर्शित की गई एकता वो मज़बूत बुनियाद है जिस पर इमारत खड़ी की जानी चाहिए.
बराक ओबामा ने बंदूकों पर नियंत्रण की अपनी मांग को फिर से दोहराते हुए कहा कि जो भी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बारे में सोचता है उसे इस मुद्दे का समाधान भी करना चाहिए.
डैलस में हुए हमले में पाँच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि सात गंभीर रूप से घायल हैं.
इस हमले में दो नागरिक भी घायल हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












