गोलियों से नहीं सुलझेगा कश्मीर मसला: अज़ीज़

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए भाषण पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि 'मोदी कश्मीर मामले पर पूरे विश्व का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं.'
उन्होंने ये भी कहा है, "इस समय, भारतीय अधिकृत कश्मीर और आज़ाद कश्मीर के बीच अधिक फर्क नहीं है. भारत प्रशासित कश्मीर में पिछले पांच हफ्ते से गंभीर संकट चल रहा है. हजारों निहत्थे युवा अपने अधिकारों के लिए सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में 70 बेगुनाह कश्मीरी मारे गए हैं, जबकि 6000 से अधिक घायल हुए हैं."
उन्होंने ये भी कहा, "वहां लगातार कर्फ़्यू लगा हुआ है, पिछले 37 दिनों से लगातार मीडिया ब्लैक आउट है. इन सब बातों का चरमपंथ से कोई लेना देना नहीं है."

इमेज स्रोत, Getty
अज़ीज़ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बलूचिस्तान की बात कर रहे हैं, बलूचिस्तान पाकिस्तान का अभिन्न अंग है. भारत की खुफ़िया एजेंसी रॉ बलूचिस्तान में चरमपंथ को भड़का रही है.
अज़ीज़ ने आगे कहा कि रॉ के एक अधिकारी कुलभूषण यादव ने इस साल मार्च में एक सार्वजनिक इकबालिया बयान में इस बात को कबूला था.
भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है, लेकिन कोई भी देश अपने आप महान नहीं बन जाता है. आज भारत में अपने अधिकारों की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पैलेट गन से हमला किया जा रहा है और इस हमले में 100 से अधिक निर्दोषों की आंखों की रोशनी चली गई है.

इमेज स्रोत, AFP
अज़ीज़ ने कहा कि भारत को जानना होगा कि कश्मीर एक गंभीर समस्या है और इसे गोलियों से नहीं सुलझाया जा सकता है. कश्मीर एक राजनीतिक समस्या है और इसका हल भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक वार्ता से ही निकलेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












