फ्रांस के कान में बुर्किनीस पर पाबंदी

बुर्किनीस

इमेज स्रोत, AP

फ्रांस के कान शहर में समंदर किनारे महिलाएं अब 'बुर्किनीस' नहीं पहन पाएंगी.

'बुर्किनीस' एक तरह का स्विम सूट है जिससे देह पूरी तरह से ढक जाती है.

कान के महापौर का कहना है कि उन्होंने 'बुर्किनीस' पर 'क़ानून-व्यवस्था के मद्देनज़र' प्रतिबंध लगाया है.

महापौर डेविड लिस्नार्ड के मुताबिक, 'बुर्किनीस' 'इस्लामी चरमपंथ का प्रतीक' है जिससे तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है क्योंकि फ्रांस चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के निशाने पर है.

नीस पर चरमपंथी हमला

इमेज स्रोत, EPA

फ्रांस के नीस शहर में पिछले महीने जुलाई में चरमपंथी हमला हुआ था. उससे पहले भी फ्रांस में हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं.

इन तमाम घटनाओं को ध्यान में रखते हुए फ्रांस 'हाई-अलर्ट' पर है.

'बुर्किनीस' पर प्रतिबंध नहीं मानने और पकड़े जाने पर 33 पाउंड का जुर्माना हो सकता है.

बुर्किनीस

इमेज स्रोत, Getty

हालांकि किसी पर सीधे जुर्माना नहीं लगाया जाएगा, 'बुर्किनीस' पहनने वाली महिलाओं से कहा जाएगा कि वे अपना स्विमसूट बदल लें या समंदर किनारे से कहीं और चली जाएं.

फ्रांस में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब महिलाओं के किसी परिधान पर पाबंदी लगाई गई है. इससे पहले, वर्ष 2011 में महिलाओं के बुर्क़ा पहनने पर रोक लगाई गई थी.

तब इस तरह की पाबंदी लगाने वाला फ्रांस यूरोप का पहला देश था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)