फ़्रांस में 'जिहादी हमले की योजना'

इमेज स्रोत, AFP
फ्रांस के न्यायिक अधिकारियों के अनुसार, एक 16 वर्षीय फ्रांसीसी लड़की को जिहादी हमले की योजना बनाने के आरोप में पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया है.
इस लड़की पर आरोप है कि उसने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम का इस्तेमाल हमले की योजना बनाने के लिए किया.
इस लड़की का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
इस लड़की को पेरिस में एक एंटी टेरर रेड के दौरान गुरूवार को उसके घर से हिरासत में लिया गया.
यह लड़की टेलीग्राम के उस ग्रुप की एडमिन थी जिसपर जिहादी हमले करने के लिए उकसाने का आरोप है.

इमेज स्रोत, Getty
इस ऐप का इस्तेमाल एक ऐसे शख़्स ने भी किया था जिनपर पिछले महीने एक धर्माचार्य की हत्या का आरोप है.
गुरूवार को डाली गईं रेड सुरक्षा सेवाओं की सख़्त निगरानी का नतीजा थी.
यह निगरानी सोशल नेटवर्क पर लागों के संदिग्ध व्यवहार और गतिविधियों पर रखी जा रही थी.

इमेज स्रोत,
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार जांच में पता चला है कि यह लड़की स्कूली छात्रा है.
इसने इस्लामिक स्टेट के कई संदेश ऐप के ग्रुप में प्रसारित किए थे.
इन संदेशों में वह ख़ुद भी जिहादी कार्रवाई में हिस्सा लेने की इच्छा जता चुकी है.
जांच एजेंसी ने अभी लड़की के नाम का ख़ुलासा नहीं किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












