फ्रांस: बच्चों में ख़ुफ़िया कौशल की तलाश

इमेज स्रोत, AFP
फ्रांस की बाह्य खुफिया सेवा डीजीएसई ने देश के स्कूलों में 'कोड-ब्रेकर' प्रतियोगिता का प्रायोजित की.
इस प्रतियोगिता का मक़सद देश के सबसे प्रतिभाशाली कोड-ब्रेकर मेधा की तलाश करना था.
यह पहली बार है जब डायरेक्टरेट-जेनरल फॉर एक्सटरनल सेक्योरिटी (डीजीएसई, देश की बाहरी सुरक्षा के महानिदेशालय) स्कूलों में इस तरह की प्रतियोगिता से जुड़ी है.
प्रतियोगिता के पहले चरण में 18000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.बुधवार को हुए फाइनल राउंड में 38 विद्यार्थी ही पहुंचे थे.
प्रतियोगिता पेरिस की टीम ने जीती.

इमेज स्रोत, AFP
डीजीएसई के प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मक़सद खुफिया कामों के प्रति युवाओं में जागरुकता फैलाना है.
पिछले साल पेरिस में हुए जिहादी हमले के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.
डीजीएसई में 6200 कर्मचारी है, जिसमे 63 फीसदी आम नागरिक हैं.
इसका वार्षिक बजट 750 मिलियन यूरो यानी क़रीब 839 मिलियन डॉलर है.
खुफिया सेवा का काम इस्लामिक समूहों पर नज़र रखना है.
नवंबर में पेरिस में जिहादियों के हमले में करीब 130 लोग मारे गए थे. पेरिस में हुई इस गोलीबारी की जिम्मेदारी कथित इस्लामिक स्टेट नामक चरमपंथी समूह ने ली थी.

इमेज स्रोत, AFP
जनवरी 2015 में जिहादियों द्वारा शार्ली हेब्दो पत्रिका के दफ्तर पर किए गए हमले में भी 17 लोग मारे गए थे.
विद्यार्थियों के लिए आयोजित क्रिप्टोग्राफिक परीक्षा का आयोजन फ्रांस की दो गणितज्ञों की संस्था आईओआई और एनिमैथ ने किया था.
इस प्रतियोगिता का नाम अलकिंदी था. जिसे नौवीं शताब्दी के अरब के महान गणितज्ञ और दार्शनिक अबू यूसुफ़ याक़ूब इब्न इशाक अल किंदी के नाम पर रखा गया है.

इमेज स्रोत, AFP
इस प्रतियोगिता का आयोजन चार चरणों में किया गया. प्रतियोगिता का आखिरी चरण पेरिस के सेना संग्रहालय में पूरा किया गया.
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार में स्मार्ट फोन और कंप्यूटर दिए गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












