फ्रांस: कथित आईएस हमलावरों ने की पादरी की हत्या

पादरी जिनकी हत्या की गई

इमेज स्रोत, AFP GETTY

उत्तरी फ्रांस के एक चर्च में घुसकर दो हथियारबंद लोगों ने एक पादरी की हत्या कर दी है. हमलावरों ने चार अन्य लोगों को बंधक बनाया जिसके बाद पुलिस ने चर्च की घेराबंदी की और दोनों हमलावरों को मार दिया.

अधिकारियों के मुताबिक, दोनों हमलावरों का कहना था कि उनका संबंध तथाकथित इस्लामिक स्टेट से है.

फ्रेंच मीडिया का कहना है कि इनमें से एक हमलावर का नाम आदिल के. है.

संदिग्ध हमलावर आदिल के बारे में कहा जा रहा है कि उसकी उम्र 18 साल है जिसने दो बार सीरिया में दाखिल होने की कोशिश की थी.

अधिकारियों का कहना है कि आदिल प्रोबेशन पर था.

हमलावरों ने चर्च में घुसकर पादरी की गला रेतकर हत्या की. छुड़ाए गए बंधकों में से एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलां ने घटनास्थल का दौरा करके कहा कि हमलावरों ने अपनी कायरता का परिचय दिया है.

उन्होंने कहा कि फ्रांस की सरकार चरमपंथ को परास्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पोप फ्रांसिस

इमेज स्रोत, Getty

पोप फ्रांसिस ने भी इस घटना पर दुख और चिंता जताई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)