चरमपंथियों को मिटा दो : नवाज़ शरीफ़

क्वेटा

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान में बलूचिस्तान के क्वेटा शहर में एक अस्पताल के भीतर संदिग्ध आत्मघाती हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए हैं और सौ से ज़्यादा घायल हुए हैं.

पाकिस्तान तालिबान के गुट जमात उल अहरार ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. अस्पताल में धमाके के बाद गोलियां भी चली हैं.

मृतकों में कम से कम 18 वकील हैं जो अपने एक वरिष्ठ सहयोगी बिलाल अनवर कासी की हत्या के बाद अफ़सोस में अस्पताल पहुंचे थे. कासी की गोली मारकर हत्या की गई थी.

क्वेटा

इमेज स्रोत, AP

लेकिन बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सनाउल्लाह ज़ेहरी ने इस हमले के पीछे भारत का हाथ होने का अंदेशा जताया है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने इस हमले पर गहरा दुख और नाराज़गी जताई है. क्वेटा में एक बैठक में प्रधानमंत्री शरीफ़ ने सुरक्षा बलों से कहा कि वे चरमपंथियों को खत्म कर दें.

क्वेटा में इस तरह के हमले पहले भी होते रहे हैं जहां लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया है. इस तरह के हमलों का संबंध अलगाववादियों से जोड़ा जाता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)