ओबामा ने 214 कैदियों की सज़ा माफ़ की

ओबामा

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 214 क़ैदियों की सज़ा माफ़ कर दी है. इसके साथ ही ओबामा ने अब तक कुल 562 लोगों की सज़ा माफ़ की है.

<link type="page"><caption> व्हाइट हाउस</caption><url href="https://twitter.com/WhiteHouse" platform="highweb"/></link> ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में कहा है कि अमरीका ऐसा देश है जहां लोगों को दूसरा मौका दिया जाता है.

व्हाइट हाउस के अनुसार पिछले सौ सालों में पहली बार किसी राष्ट्रपति ने एक दिन में इतने अधिक लोगों की सज़ा माफ़ की है.

ओबामा पर व्हाइट हाउस का ट्वीट

एक विज्ञप्ति में व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने ये फैसला यह देख कर किया कि ड्रग्स से जुड़े अहिंसक मामलों में पुराने और ज़रूरत से अधिक कड़े कानून के तहत सज़ा दी गई है.

जिन लोगों को जेल से रिहा किया जाएगा उनमें 67 लोग ऐसे हैं जो उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे हैं.

हांलाकि सभी क़ैदियों को तुरंत रिहा नहीं किया जाएगा. कुछ क़ैदियों की सज़ा वर्तमान के कानून के मुताबिक़ कम कर दी जाएगी, जबकि अन्य लोगों को पहले नशा मुक्ति कार्यक्रम पूरा करना होगा.

अमरीकी जेल

इमेज स्रोत, PA

ओबामा ने एक <link type="page"><caption> फेसबुक पोस्ट</caption><url href="https://www.facebook.com/potus/photos/a.428389484017564.1073741830.424207551102424/517526568437188/?type=3&theater" platform="highweb"/></link> में लिखा कि कुछ महीनों पहले उन्हें फ्लोरिडा के शर्मन चेस्टर नाम के एक व्यक्ति की चिट्ठी मिली थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्होंने ज़िदगी में कुछ ग़लत फ़ैसले लिए और अब उन्हें एक नशे के आरोप में उम्रक़ैद की सज़ा मिली है.

शर्मन को सज़ा देते हुए जज ने कहा था कि उन्हें यकीन नहीं है कि क़ानून के तहत उन्हें ऐसी सज़ा देनी पड़ रही है जो अपराध की तुलना में कहीं अधिक है.

ओबामा ने लिखा कि पिछले 9 राष्ट्रपतियों ने कुल मिला कर जितने लोगों की सज़ा माफ़ की है उन्होंने उससे अधिक लोगों को जीने का दूसरा मौका दिया है, और वो ऐसा करते रहेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)