'मिशेल चुनाव लड़ें तो जीत जाएंगी'

मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, AFP

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन में दिए गए भाषण की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है.

उनका भाषण शुरू होने के दो घंटे के अंदर ही मिशेल के बारे में सवा चार लाख से ज़्यादा ट्वीट किए गए.

अपने भाषण में मिशेल ने कहा, "कभी किसी को ये न कहने दो कि ये देश महान नहीं हैं. अमरीका विश्व का महानतम देश है."

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना मिशेल ने कहा, "राष्ट्रपति 140 अक्षरों में फ़ैसला नहीं लेते हैं."

मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, EPA

ओबामा ने कहा, "मैं हर रोज़ उस घर में सोकर उठती हूँ जिसे ग़ुलामों ने बनाया था."

मिशेल के भाषण पर हफ़िंग्टन पोस्ट के संपादक हॉवर्ड फ़ाइनमैन (@howardfineman) ने ट्वीट किया, "हिलेरी क्लिंटन के उम्मीदवार बनने के बाद से मिशेल ओबामा के इस भाषण ने उन्हें सबसे ज़्यादा मदद पहुँचाई है."

न्यू यॉर्क डेली न्यूज़ के पत्रकार शॉन किंग (@ShaunKing) ने ट्वीट किया, "अगर अभी मिशेल ओबामा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फ़ैसला करें तो जीत जाएंगी."

कॉमेडियन कैमरन एस्पोसिटो (@cameronesposito) ने व्यंग्य करते हुए लिखा, "क्या आपको लगता है कि मिशेल ओबामा बियोंस की बियोंस हैं."

हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, मिशेल ओबामा ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन का समर्थन किया.

सीएनएन के पत्रकार डॉन लैमन (@donlemon) ने लिखा, "मिशेल का ये कथन, 'हर दिन मैं ग़ुलामों के बनाए घर में सोकर उठती हूँ' शक्तिशाली है. आंसू आ गए.'"

हिलेरी क्लिंटन के पूर्व सलाहकार पीटर डाओ (@peterdaou) ने ट्वीट किया, "इतनी ग़हरा और सच्चा भाषण याद नहीं आ रहा. हतप्रभ हूँ."

वाशिंगटन पोस्ट के पत्रकार ईजे डियोने (@EJDionne) ने ट्वीट किया, "मिशेल ओबामा का भाषण ट्रनिंग पाइंट है. डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिवेशन का माहौल बदल गया है. ये जानने के लिए उत्सुक हूँ कि क्या ये टीवी पर भी ऐसा ही दिख रहा था."