देखा है मिशेल ओबामा का ये रूप?

अमरीका की प्रथम महिला मिशेल व्हाइट हाउस में रहते हुए बच्चों के साथ मस्ती भी करती हैं. अक्सर किचन गार्डन में भी उनका दख़ल दिखता है.

मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा का ये रूप अमरीका मीडिया में तो खासा चर्चा में रहता है लेकिन बहुत से लोगों के लिए पहलू अनजान सा ही है. दो बच्चों की मां मिशेल ओबामा को बच्चों से लगाव है और खास मौकों पर वो बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करती हैं. बच्चों के साथ अपने किचन गार्डन में खेती का काम करना और बच्चों को कहानियां सुना कर उनका मनोरंजन करना उन्हें पसंद है.
मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, व्हाइट हाउस के किचन गार्डन में सोमवार को मिशेल ओबामा स्कूली बच्चों के साथ अपने किचन गार्डन में बागवानी करती दिखाई दीं. यह गार्डन क़रीब 1100 वर्ग फ़ुट में फैला है, जिसे 2009 में बनाया गया था.
मिशेल ओबमा

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, असल में मिशेल को बागवानी का इससे पहले कोई अनुभव नहीं था, लेकिन अपनी दो बेटियों की खुराक को ठीक करने के लिए खुद ही बागवानी करने की ठानी. हालांकि अमरीकी परिवारों में सेहतमंद खाना खाने को बढ़ावा देना उनका एजेंडा बन चुका है. सोमवार को बच्चों के साथ बागवानी के दौरान कैमरे को उन्होंने ये पोज़ दिया था.
मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जब किचन गार्डन बनाया जा रहा था तो उन्होंने कहा था कि इसमें उनके पति अमरीकी राष्ट्रपित बराक ओबामा भी मदद करेंगे. यहां से पैदा हुई सब्जियों, सलाद और फलों का लुत्फ़ न केवल उनका परिवार उठाता है बल्कि मेहमानों के खाने में इन्हें शामिल किया जाता है. बीते मार्च में बागवानी में मदद करने आए बच्चों को मिशेल ओबामा और बराक ओबामा ने कहानी सुनाई.
मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, मिशेल ओबामा ये सब इस उम्मीद में करती हैं कि बच्चों को प्रेरित करने से अन्य लोगों तक सेहतमंद खाना खाने का संदेश देने में मदद मिलेगी. किचन गार्डन इंटरनेशनल नामक एक संस्था ने इसके लिए एक मुहिम भी चलाई थी, जिसमें एक लाख लोगों ने ओबामा परिवार से किचन गार्डन लगाने की गुजारिश की थी.
मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, व्हाइट हाउस में 1800 में सबसे पहले रहने आए अमरीका के राष्ट्रपति जॉन एडम्स ने इसमें किचन गार्डन बनाया था. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रूजवेल्ट ने विक्ट्री गर्डन बनाया था. जबकि इससे पहले 1990 के दशक में क्लिंटन परिवार ने छत पर किचन गार्डन बनाया था.