रूसी एथलीटों के रियो जाने पर बैन

खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Getty

स्विटज़रलैंड स्थित कोर्ट ऑफ ऑर्बिटट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने डोपिंग आरोपों से घिरे रूसी एथलेटिक्स की रियो ओलंपिक में खेलने की अनुमति संबंधी अपील खारिज़ कर दी है.

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंस (आईएएएफ) ने अपनी एक जांच में डोपिंग के सबूत पाने के बाद रूसी एथलेटिक्स फेडरेशन को निलंबित कर दिया था.

रूसी एथलीट

इमेज स्रोत, Reuters

रशियन ओलंपिक कमिटी और 68 एथलीट्स ने इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ कोर्ट ऑफ ऑर्बिटट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी, लेकिन दोनों पक्षों को सुनने और सूबतों की पड़ताल के बाद फ़ैसला रूसी एथलीट्स के ख़िलाफ़ आया.

डोपिंग टेस्ट

इमेज स्रोत, Getty

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी अब ओलंपिक में रूस के सभी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध पर विचार कर रही है क्योंकि एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस अपने खिलाड़ियों में डोपिंग को बढ़ावा देता है.

रियो

इमेज स्रोत, Getty

रियो ओलंपिक की शुरुआत पांच अगस्त से हो रही है. आईएएएफ ने इससे पहले कहा था कि रुस के कुछ खिलाड़ी प्रतिबंध के बावजूद रियो ओलंपिक में भाग ले सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्होंने स्वतंत्र डोपिंग टेस्ट के ज़रिए खुद को बेदाग़ साबित करना होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)