मारिया शारापोवा पर दो साल का प्रतिबंध

प्रतिबंधित दवा लेने पर अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन का सख्त रुख़.

मारिया शारापोवा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रूसी खिलाड़ी पर पाबंदी के बाद भी नाइके कंपनी शारापोवा के साथ खड़ी है.
मारिया शारापोवा
इमेज कैप्शन, नाइके का कहना है कि आईटीएफ़ ने शारापोवा पर गलत प्रक्रिया को अपना कर प्रतिबंध लगाया है.
मारिया शारापोवा

इमेज स्रोत, GETTY

इमेज कैप्शन, शारापोवा को जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में प्रतिबंधित मेल्डोनियम लेने का दोषी पाया गया था.
मारिया शारापोवा

इमेज स्रोत, GETTY

इमेज कैप्शन, 29 साल की शारापोवा ने कहा कि उन्होंने चिकित्सा ज़रूरतों के आधार पर मेल्डोनियम ली थी.
मारिया शारापोवा

इमेज स्रोत, REUTERS

इमेज कैप्शन, शारापोवा ने कहा है कि वो 29 जनवरी से लागू होने वाले इस बैन के ख़िलाफ़ अपील करेंगी.
मारिया शारापोवा

इमेज स्रोत, REUTERS

इमेज कैप्शन, नाइके ने शुरुआत में उनके साथ संबंधों को निलंबित कर दिया था. कंपनी ने कहा था कि वो जाँच प्रक्रिया पर नज़र रखेगी.
मारिया शारापोवा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, शारापोवा का नाइके के साथ रिश्ता वर्षों पुराना है जब वो ग्यारह साल की थीं.
मारिया शारापोवा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पाँच बार ग्रैंड स्लैम जीतने वाली शारापोवा का कहना है कि वो 2006 से स्वास्थ्य की ज़रूरत के लिए मेल्डोनियम ले रही थीं.