रियो ओलंपिक में रूस पर लग सकता है बैन

इमेज स्रोत, AFP
विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी यानी वाडा ने चार साल से रूस में राज्य प्रायोजित डोपिंग कार्यक्रम के साक्ष्य मिलने के बाद रियो ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक प्रतियोगिताओं में रूस को पूरी तरह से प्रतिबंधित किए जाने की मांग की है.
रूस पर रियो ओलंपिक में खेलने पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने के बारे में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) मंगलवार को फैसला करेगी.
रियो ओलंपिक 5 अगस्त से शुरू होने वाला है.

इमेज स्रोत, EPA
वाडा-कमीशन की मैकलारेन रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि 2011 के आखिरी महीनों और अगस्त 2015 के बीच बड़ी संख्या में ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक प्रतियोगिताओं में रूस प्रतियोगियों के मूत्र के नमूनों में हेरफेर की गई थी.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मैकलारेन रिपोर्ट में जिन अधिकारियों के नाम आए हैं उन्हें निलंबित किया जाएगा.
क्रेमलिन ने वाडा से कहा है कि वे रूसी जांचकर्ताओं को अधिक पक्की, निष्पक्ष और साक्ष्य आधारित जानकारियां मुहैया कराएं.

इमेज स्रोत, RIA Novosti
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बक टेली कांफ्रेंस के जरिए 'अस्थायी उपायों और प्रतिबंधों' को तय करेंगे.
उन्होंने सबसे मुश्किल प्रतिबंध लगाने की बात कही है.
उनके अनुसार जो जानकारियां सामने आई हैं वे 'स्पोर्ट्स की साख और ओलंपिक खेलों' पर बड़ा हमला हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












