स्मार्टफोन के लिए नया कीबोर्ड कैसे इस्तेमाल करें

इमेज स्रोत, AP
स्मार्टफोन पर नया कीबोर्ड डाउनलोड करने पर उसे डिफ़ॉल्ट बनाना कभी कभी काफी मुश्किल होता है.
जिस भी कंपनी का स्मार्टफोन हो उसके कीबोर्ड को हटाना थोड़ी टेढ़ी खीर हो सकती है. आइये इसका आसान रास्ता बताते हैं जिससे अलग अलग कीबोर्ड को आजमाया जा सकता है.

सबसे पहले जो भी कीबोर्ड चाहिए उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के इनस्टॉल कर लीजिए.
उसके बाद स्मार्टफोन के 'सेटिंग' में जाने का समय है. वहां पर 'लैंग्वेज एंड इनपुट' के तहत 'करंट कीबोर्ड' में जाइये. उसके बाद 'कीबोर्ड' चुनने का काम करना पड़ेगा.
उसके बाद जिस भी कीबोर्ड को डिफ़ॉल्ट बनाना है उसे चुन लीजिए.
जब ये बदलाव कर रहे हैं तो एक बात का ध्यान रखिये. ये पसंद बदलने के बाद जो नया कीबोर्ड है उसके साथ हरे रंग की एक बिंदु दिखाई देनी चाहिए. इसका मतलब ये होगा कि वो कीबोर्ड आपके लिए एक्टिव है और वही काम करेगा.

इमेज स्रोत, iStock
उसके बाद 'लैंग्वेज एंड इनपुट' वाली स्क्रीन पर चले जाइये और 'करंट कीबोर्ड' को फिर से चुन लीजिए. आपके कीबोर्ड को चुन लीजिए और एक बार ये चेक कर लीजिए कि वो खुद ही सेव हो जाता है कि नहीं. एक बार कुछ टाइप करके ये देख लीजिए कि वो कीबोर्ड आपके लिए काम कर रहा है कि नहीं.
कोई भी कीबोर्ड आपके ज़रुरत के हिसाब से होना चाहिए ताकि स्मार्टफोन के जिस फीचर का आप सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं वो आपके अनुसार काम करे. लेकिन स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां आपके लिए इसे बदलना थोड़ा मुश्किल बना देती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)












