तुर्की: 15,000 शिक्षा कर्मचारी निलंबित

तुर्की

इमेज स्रोत, GETTY

तुर्की में तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद सरकार ने विद्रोहियों पर कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए शिक्षा विभाग के 15,000 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है.

तुर्की के शिक्षा विभाग ने उन पर <link type="page"><caption> फतहुल्लाह गुलेन</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/07/160716_who_is_fethullah_gulen_dil.shtml" platform="highweb"/></link> से संबंध होने का आरोप लगाया है.

तुर्की सरकार ने इस विद्रोह में अमरीका में रहने वाले मौलवी गुलेन का हाथ बताया था.

हालांकि फ़तहुल्लाह गुलेन ने इस तख़्तापलट में किसी भी भूमिका से इनकार किया है.

सरकारी मीडिया की ख़बर के अनुसार, तुर्की के उच्च शिक्षा विभाग ने 1,500 विश्वविद्यालय डीन के इस्तीफ़े के भी आदेश दे दिए हैं.

बिनाली यिल्दिरिम

इमेज स्रोत, REUTERS

तुर्की में राष्ट्रपति रेचप तैयब अर्दोआन ने विद्रोह करने वाले ‘वायरसों’ को सरकारी प्रतिष्ठानों से निकालने की कसम खाई है.

ये कार्रवाई तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दिरिम के उस बयान के बाद हुई है जिसमें गुलेन के समर्थकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की बात कही गई थी.

समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक़, यिल्दिरिम ने कहा, "मुझे माफ करें, लेकिन यह आतंकी संगठन किसी भी देश में अब असरदार मोहरे नहीं रहेंगे."

तुर्की

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने कहा, "हम उन्हें खोज निकालेंगे ताकि कोई भी गोपनीय आतंकी संगठन दोबारा हमारी जनता को संकट में नहीं डाल पाएंगे."

बीते शुक्रवार को हुए तख्तापलट की नाकाम कोशिश के बाद हज़ारों, सिपाही, पुलिस और अधिकारी गिरफ़्तार किए गए हैं या उन्हें बर्खास्त किया गया है.

पूर्व वायु सेना प्रमुख जनरल एकिन ओज़तुर्क समेत दर्जन भर से ज़्यादा जनरलों को हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि जनरल ओज़तुर्क ने इसमें किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है.

तुर्की

इमेज स्रोत, GETTY

इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने तुर्की से अपील की है कि वो तख्तापलट के ख़िलाफ़ कार्रवाई में क़ानून और मानवाधिकार का ख्याल रखे.

प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार रात को हुए नाक़ाम तख्तापलट की कोशिश में 232 लोगों की मौत हो गई जबकि 1,541 लोग घायल हुए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)