बुरहान वानी की याद में पाक मनाएगा 'काला दिवस'

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

पाकिस्तान ने कहा है कि वो भारत प्रशासित कश्मीर में मारे गए हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की याद में 19 जुलाई को 'काला दिवस' मनाएगा.

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने शुक्रवार को लाहौर में कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाई, जिसमें ये फ़ैसला किया गया.

भारतीय सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए जिनमें 30 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

इस हिंसा में अब तक 3,100 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें आधे सुरक्षाकर्मी हैं.

भारत ने पाकिस्तानी कैबिनेट की बैठक में कश्मीर के हालात पर लिए गए फ़ैसलों को पूरी तरह खारिज किया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "निराशा की बात है कि पाकिस्तान लगातार हमारे अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है. हम फिर से कहते हैं कि पाकिस्तान या अन्य किसी विदेशी पक्ष को इस मामले में दख़ल देने का कोई हक़ नहीं है."

भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान में पाकिस्तान पर 'आतंकवादियों को महिमामंडित करने और उनके लिए सहानुभूति रखने' का आरोप भी लगाया है.

लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के संघर्ष के लिए उनका नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन करना जारी रखेगा.

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों पी-5 के राजदूतों से इस बारे में अपनी चिंता प्रकट की थी और इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठाने की भी कोशिश की है.

कश्मीर सुरक्षाबल

इमेज स्रोत, EPA

नवाज़ शरीफ़ ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो भारत के क़ब्जे वाले कश्मीर में भारतीय ज्यादातियों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने लाएं.

प्रधानमंत्री के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने अगले मंगलवार को 'भारतीय बर्बरता के ख़िलाफ़ काला दिवस' मनाने का फैसला किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)