कश्मीरी पंडितों के शव की तस्वीर लगाना ठीक था?

इमेज स्रोत, Other

कश्मीरी पंडितों को लेकर अभिनेता अनुपम खेर लंबे समय से मुखर रहे हैं. लेकिन पिछले दिनों जब उन्होंने ट्विटर पर कश्मीरी पंडितों की लाशों की तस्वीरें शेयर कीं, तो उन्हें लोगों की नाराज़गी झेलनी पड़ी.

हालांकि कई लोग उनके समर्थन में भी खुल कर आए. कई लोगों ने भारत प्रशासित कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई की आलोचना की, तो कई ने सराहना.

लेकिन लोगों की नाराज़गी के बाद अनुपम खेर ने अब एक और ट्वीट किया और लिखा- वो लोग जो मेरे पिक्चर पोस्ट करने से नाराज़ हैं, उन्हें यह याद रखना चाहिए कि निर्दोष लोगों की बर्बर हत्या का कोई 'एक्सपायरी डेट' नहीं होता.

अनुपम खेर

इमेज स्रोत, AnupamPkher

लेकिन ऐसा कहकर अनुपम खेर एक बार फिर फँस गए. हालाँकि जैसा आम तौर पर होता है, इस मुद्दे पर भी लोग आमने-सामने आ गए.

अभिषेक ढाकरे ने (‏@Thakurr_) गुजरात दंगों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- अनुपम खेर जी, क्या गुजरात दंगों की तस्वीरों की भी कोई एक्सपायरी डेट है या इससे छूट मिली हुई है.

लेकिन अभिषेक ढाकरे के जवाब में ट्विटर हैंडल (‏@anshuman_OO7) से अंशुमान राज से लिखा- क्या आप गोधरा के बारे में जानते हैं?

ट्विटर हैंडलर ‏@sabathenomad से लिखा गया- अनुपम खेर जी, ये शर्मनाक है कि आप अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए ऐसी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मृदुल बंसल ने ट्विटर हैंडल (‏@maddyb65) से लिखा है- क्या आप ये कह रहे हैं कि हमें 2002 की गोधरा कांड की तस्वीरें भी शेयर करते रहना चाहिए?

कश्मीरी पंडित

इमेज स्रोत, ABID BHAT

@IndianPrism नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- हाँ, हमें पुराने अन्यायों को कभी नहीं भूलना चाहिए, लेकिन ऐसे समय इस मुद्दे को उठना, असंवेदनशीलता है.

तृष्ट्रिया ने ट्विटर हैंडल ‏@tishtriya से लिखा है- अनुपम खेर जी, आपने सही कहा है. जिस तरह लोग जान-बूझकर कश्मीरी पंडितों की अनदेखी करते हैं, इसे याद दिलाने की आवश्यकता थी.

कृष्णा महाली ने ट्विटर हैंडल ‏@krishnamahali से लिखा है- अनुपम खेर जी, आपकी बात समझदारी वाली लगती है.

ट्विटर हैंडल ‏@HashSidhu से हश्मिता सिद्धू ने लिखते हैं- कितनी रोटियां सेकोगे, सब्ज़ी भी ख़त्म हो गई अब तो.

मोहित जैन (‏@mohit2jain) लिखते हैं- अनुपम खेर जी, क्या ये तस्वीरें पोस्ट करना इतना ज़रूरी था, जब कश्मीर में हिंसा चल रही है?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)