सुषमा ने कुछ यूँ ली मीडिया की क्लास

इमेज स्रोत, epa
मंगलवार को भारतीय मीडिया में नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की ख़बरें छाईं रहीं. 19 नए चेहरे शामिल हुए, एक मंत्री को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला. लेकिन पाँच मंत्रियों की छुट्टी भी हो गई.
कौन शामिल हो रहा है और किसका पत्ता कट रहा है, इसे लेकर एक-दो दिन पहले से ही अटकलों का बाज़ार गर्म था.
लेकिन इन सबके बीच मंगलावर की सुबह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के एक ट्वीट पर लोगों ने मीडिया को आड़े हाथों लिया ही, ख़ूब मस्ती भी की. सुषमा की वाहवाही भी हुई.
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सुषमा ने मीडिया को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, "कृपया इस हेडलाइन से बचें- शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आईं सुषमा."
सुषमा स्वराज ने इसकी वजह भी बताई और कहा कि वे हंगरी के विदेश मंत्री से मिल रही हैं, इस कारण राष्ट्रपति भवन नहीं जा पाएँगी.

@elkay14 नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- सुषमा जी, हम पेड मीडिया के ग़लत ख़बर फैलाने से आजिज आ चुके हैं.
शिल्पा अग्रवाल ने ट्विटर हैंडल @TruthRoars से लिखा है- हा हा, बहुत अच्छे मैडम. धो डाला प्रेस्टिट्यूट को.
मुखिया जी (@mukhiasudeep) ने ट्वीट किया- सुषमा जी आज मज़ाक के मूड में हैं.
@Whosain_101 नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- कैबिनेट में फेरबदल. क्या हम आपको पीएम पद पर ला सकते हैं?
राजगोपाल ने ट्विटर हैंडल @rajgopalnb से लिखा है- सुषमा जी, आपने उनकी एक संभावित हेडलाइन को ब्लॉक कर दिया है.
ट्विटर हैंडल @sar402 से लिखा गया है- इसे कहते हैं मखमल में लपेट कर....
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












